Saturday 20 October 2018

तत्तापानी में तहसीलकैंप ऑफिस खुलने से लोगों को अपनी समस्याओं से मिलेगा निजत

तत्तापानी में तहसीलकैंप ऑफिस खुलने से लोगों को अपनी समस्याओं से मिलेगा निजत
विधायक हीरालाल ने करसोग निवासियों को दिया उपहार 
चंडीगढ़
उपमंडल करसोग के धार्मिक तीर्थ स्थल तत्तापानी में तहसीलदार कैंप कार्यालय खुलने वाली दशकों पुरानी मांग को वर्तमान भाजपा सरकार ने पूरा कर दिखाया है l जिससे क्षेत्र के हजारों निवासियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया l स्थानीय विधायक हीरालाल ने वीरवार को करसोग से लगभग 50 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक धार्मिक तीर्थ स्थल तत्तापानी में तहसीलदार कैंप कार्यालय का उद्घाटन करके यह उपहार स्थानीय लोगों को भेंट की l उन्होंने कहा कि यह तहसीलदार कैंप कार्यालय तत्तापानी सहित क्षेत्र की 7 पंचायतों के लगभग 20,000 लोगों को राजस्व कार्य, घरद्वार पर निपटाने के लिए सुविधा प्रदान करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि तत्तापानी क्षेत्र के हजारों लोग पिछले कई सालों से इस सुविधा की मांग करते आ रहे थे, परंतु पूर्व की कांग्रेस सरकार ने इस पर कोई गौर नहीं किया जबकि वर्तमान भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही तत्तापानी को तहसीलदार कैंप कार्यालय देने की घोषणा की जिसे वीरवार को सम्पूर्ण रूप देते हुए अब प्रत्येक सोमवार को तहसीलदार पूरे कार्यालय सहित तत्तापानी बैठेंगे क्षेत्र के हजारों लोगों को वह सभी राजस्व कार्य निपटाने की सुविधाएं प्रदान करेंगे जो करसोग मुख्यालय पर मिलती है l  विधायक हीरालाल ने कहा कि राजस्व विभाग देश का जहां सबसे पुराना विभाग है वहीं बेहद महत्वपूर्ण विभाग भी माना जाता है l जिसके माध्यम से अनेक कार्य संपन्न होते हैं उन्होंने कहा कि राजस्व कार्य संबंधी प्राथमिक जानकारी वाली शिक्षा प्रदेश की विभिन्न पाठशाला में शुरू हो इसका सुझाव भी सरकार के समक्ष जल्द रखा जाएगा l विधायक हीरालाल ने कहा कि बिंद्रा सड़क का निर्माण तेज गति से किया जाएगा l शाकरा पंचायत के लिए स्वीकृत सिंचाई योजना का काम जल्द डीपीआर बनाते हुए आगे बढ़े इसके लिए दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं l विकास खंड करसोग की सभी पंचायतों का दौरा किया जाएगा l
वहीं तहसीलदार करसोग संजीत शर्मा ने कहा कि तत्तापानी में स्थानीय निवासियों हर समस्या का समाधान करने का संभव प्रयास किया जाएगा l उपमंडल अधिकारी नागरिक करसोग अपूर्व देवगन ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्व विभाग के माध्यम से तत्तापानी क्षेत्र की 7 पंचायतों पर लोग बिंदला तत्तापानी के हजारों लोगों को हरसंभव सुविधाएं देने के लिए प्रयास किए जाएंगे l मौके पर यह रहे मौजूद उपमंडल अधिकारी नागरिक अपूर्व देवगन, तहसीलदार करसोग संजीत शर्मा, भाजपा मंडल करसोग के अध्यक्ष कुंदन ठाकुर, ग्राम पंचायत तत्तापानी प्रधान मीना वर्मा, उपप्रधान तथा भाजपा मंडल करसोग के सचिव बाबूराम शर्मा वह अन्य गणमान्य व्यक्तिगत इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे l



No comments: