Friday, 16 November 2018

NT24 News : दो दिवसीय उत्तर भारतीय एमएसएमई कनक्लेव


दो दिवसीय उत्तर भारतीय एमएसएमई कनक्लेव
 आपकी कहानी-आपकी जुबानी
में  छह राज्यों के लघु उद्योगपति करेंगे समस्याओं पर मंथन,
आज हरियाणा,पंजाब,हिमाचल के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ
लघु,मध्यम एवं सूक्षम उद्योग (एमएसएमई) सैक्टर को अगर मजबूत किया जाएगा तो ही देश आर्थिक रूप से तरक्की करेगा। इसी उद्देश्य के साथ पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वाधान में बृहस्पतिवार से दो दिवसीय उत्तर भारतीय एमएसएमई कनक्लेव आपकी कहानी-आपकी जुबानीयहां शुरू हुआ । कनक्लेव का औपचारिक उदघाटन करते हुए पंजाब उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव विन्नी महाजन ने कहा कि लघु एवं मध्यम उद्योग जितना तेजी से विकसित होगा उतनी ही तेजी से बेरोजगारी की समस्या समाप्त होगी । उन्होंने कहा कि एमएसएमई सैक्टर में जहां लोगों को सीधे रोजगार मिलता है वहीं इसके साथ जुडक़र हजारों लोग घर बैठे ही आमदन का साधन पैदा करते हैं । पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पंजाब देश का सबसे खुशहाल प्रांत है। यहां सरकार द्वारा इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई नई योजनाएं शुरू की गई हैं । इस अवसर पर बोलते हुए आरबीआई की क्षेत्रीय निदेशक सुश्री रचना दीक्षित ने कहा कि एमएसएमई सैक्टर को मजबूती प्रदान करने के लिए बैंकों द्वारा जहां कई योजनाएं चलाई जा रही हैं वहीं ऋण की वसूली पर भी अपनी शर्तें नरम की हैं। इस अवसर पर बोलते हुए पीएचडी चैंबर के मानद सलाहकार सी.एम.कृष्णा ने कहा कि एमएसएमई के लिए गठित की गई 12 सूत्रीय नीति तभी कारगर सिद्ध होगी जब अंतिम छोर पर काम करने वाले सूक्ष्म उद्यमी को इसका लाभ व सही जानकारी मिले। केंद्र व राज्य सरकारों ने एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए करीब 150 संगठन स्थापित किए हैं लेकिन अधिकतर का संचालन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि लघु एवं मध्यम उद्योगों को तो सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है लेकिन सूक्ष्म उद्योग इससे अभी भी वंचित हैं । ऐसे आयोजन न केवल सूक्ष्म उद्यमियों की समस्याओं को उजागर करते हैं बल्कि समाधान के विकल्प भी तलाश करते हैं । इस अवसर पर बोलते हुए जर्मन आधारित विश्व स्तरीय स्वयं सेवी संगठन कोनराड एद्यन्यौर स्टीफतुंग (कैस) के भारत में कार्यक्रम अधिकारी पंकज मदान ने बताया कि कैस व पीएचडी चैंबर द्वारा इस साल अपने भागेदारी के तीस साल पूरे करने जा रहा है । जिसके चलते दोनों संगठनों द्वारा ग्रामीण विकास, पंचायती राज की मजबूती व एमएसएमई को प्रोत्साहन आदि अभियान को चलाया जा रहा है । दोनों देशों के एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत युवाओं में नेतृत्व क्षमता व प्रजातांत्रिक माहौल को मजबूत करने का प्रयास भी जारी है । उदघाटन कार्यक्रम के दौरान एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक राणा आशुतोष कुमार सिंह ने विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स के चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन विक्रम सहगल, पंजाब चैप्टर के चेयरमैन आर.एस. सचदेवा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया । पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स की क्षेत्रीय निदेशक मधु पिल्ले ने बताया कि शुक्रवार को कनक्लेव के दूसरे दिन सभी राज्यों के उद्यमी अपने-अपने राज्यों के अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याओं को रखेंगे । जिनका यहां पर ही निदान किया जाएगा ।


No comments: