यूरोपीय और पैन अमेरिकी कुश्तियों में पहलवानों के हिस्से 7 स्वर्ण और 20 पदक
एन टी 24 न्यूज़
नई दिल्ली : कुश्ती
कीयूरोपीय चैम्पियनशिप और पैन अमेरिकी चैम्पियनशिप में पीडब्ल्यूएल में भाग ले
चुके पहलवानों का दबदबा रहा । इन पहलवानों को कुल सात गोल्ड सहित कुल 20
पदक हासिल हुए। गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों में तीन बार की वर्ल्ड चैम्पियन
अमेरिका की एडलाइन ग्रे, अजरबेजान की मारिया स्टैडनिक और
अलीयेव हाजी शामिल हैं। इनके अलावा रूस के मैगोमद कुर्बानालिऊ, तुर्की की येसिलिरमेक एलिफ जेल, स्वीडन की जैनी
फ्रेनसन और क्यूबा के लीवान लोपेज को भी गोल्ड मेडल हासिल हुए। इन खिलाड़ियों की
पीडब्ल्यूएल टीम के भारतीय पहलवानों ने इनकी क़ामयाबी पर प्रसन्नता ज़ाहिर की है। एडलाइन
ग्रे टीम मुम्बई के सीज़न 1 में आइकन खिलाड़ी थीं जबकि क्यूबा के लीवान लोपेज
सीज़न 1 में टीम हरियाणा की ओर से खेले थे। इनमें लीवान की सीज़न 1 में नरसिंह
यादव के साथ कुश्ती रोमांचक रही थी, जिसमें नरसिंह ने बाज़ी
मारी थी। इन दोनों खिलाड़ियों ने पैन अमेरिकी कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल
हासिल किये। अलीयेव हाजी टीम दिल्ली की ओर से सीज़न 3 में और मारिया स्टैडनिक इसी
टीम के लिए सीज़न 2 में खेली थीं जबकि रूस के मैगोमद कुर्बानालिऊ टीम हरियाणा के
लिए सीज़न 2 में और तुर्की की येसिलिरमेक एलिफ जेल सीज़न 1 में टीम दिल्ली ओर से
खेली थीं। एलिफ जेल को सरिता ने हराकर बड़ा उलटफेर किया था जबकि स्वीडन की जेनी
फ्रेनसन टीम जयपुर की ओर से सीज़न 2 में खेली थीं। इन खिलाड़ियों में एडलाइन ग्रे, मारिया स्टैडनिक और मैगोमद कुर्बानालिऊ पूडब्ल्यूएल में अब तक अपराजित
रहे हैं।
यूरोपीय
चैम्पियनशिप के 65 किलो में रूस के इलियास बेकबुलातोव (पंजाब,
सीज़न 3) और 125 किलो में जॉर्जिया के गेनो पेट्राशिवली (पंजाब, सीज़न 3) को सिल्वर मेडल हासिल हुए जबकि 65 किलो में जॉर्जिया के
व्लादीमिर खिनचेंगशिवली (हरियाणा, सीज़न 3), 70 किलो में जार्जिया के ज़ुराबी इयाकोबिशिवली (पंजाब, सीज़न 3), 79 किलो में अजरबेजान के जैब्रिएल हसानोव
(पंजाब, सीज़न 2), 97 किलो में
जॉर्जिया के एलिज़बार ओदिकाद्ज़े (जयपुर, सीज़न 2) और 125
किलो में अजरबेजान के जमालुद्दीन मैगोमेदोव (यूपी, सीज़न 3)
को ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल हुए। महिलाओं में बेलारूस की वानेसा कालादज़िंस्काया (यूपी, सीज़न 3) और फ्रांस की कौम्बा सेलेन लॉरेक (पंजाब,
सीज़न 3) को सिल्वर और फ्रांस की सिंथिया वेस्कन (मुम्बई,
सीज़न 3) और वैसिलिसा मारज़ाल्यूक (महाराष्ट्रा, सीज़न 3) को ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल
हुए। उधर पैन अमेरिकी चैम्पियनशिप में कैरोलिना कैस्टिलो हिडाल्गो (मुम्बई, सीज़न 2,) को सिल्वर
जबकि वेनेजुएला की बेत्ज़ाबेथ आर्गुलो (जयपुर, सीज़न 2) को
ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल हुए।
No comments:
Post a Comment