Tuesday 8 May 2018

रेन पाईप ब्लोक होने से रोकने को शुरू किया सफाई अभियान


रेन पाईप ब्लोक होने से रोकने को शुरू किया सफाई अभियान


विनय कुमार 


चंडीगढ़
वार्ड नंबर 17 की पार्षद और पूर्व महापौर आशा जसवाल ने बरसात के समय में होने वाली समस्याओं से स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाव के लिए अभी से कमर कस ली है | उन्होंने अपने वार्ड में सोमवार को बरसात शुरू होने से पहले ही सभी रोड गली की सफाई का काम की शुरुआत सेक्टर 21बी से की | जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्य को शुरुआत करते समय उनके साथ सेक्टर 21बी की नवनिर्मित ब्राइट रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह गिल व् अन्य पदाधिकारी और स्थानीय लोग भी उनके साथ थे | इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष गिल ने स्थानीय पार्षद आशा जसवाल जी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वार्ड नंबर 17 की पार्षद ने 1 वर्ष 4 माह के कम समय में अभी तक वार्ड के विकास के लिए 100 से भी अधिक कार्यों को पूरा करवा चुकी हैं और अभी अन्य कई नए कार्य भी उनके कर कमलों द्वारा शुरू होने जा रहे हैं | उन्होंने कहा कि पार्षद आशा जसवाल ने पूरे वार्ड में बिना किसी भेदभाव के काम किये हैं और उसके लिए सभी स्थानीय निवासी उनका आभार व्यक्त करते हैं और साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में वार्ड के विकास के लिए जो भी कार्य उनके द्वारा किये जाएँगे उनकी एसोसिएशन हमेशा उनके साथ खड़ीहै और एसोसिएशन सभी निवासियों से इन विकास के कार्यों से अवगत भी करवाएगी |


No comments: