Sunday 6 January 2019

NT24 News : 281वां निरंकारी श्रद्धालुओं ने स्वेच्छा से किया रक्तदान............


 281वां निरंकारी श्रद्धालुओं ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से सन्त निरंकारी चैरिटेबल फांऊडेशन द्वारा आज सैक्टर 40 एरिया का विशाल रक्त दान शिविर सन्त निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 15 डी में लगाया गया। इस कैम्प में 281 श्रद्धालुओं ने स्वेच्छा से रक्त दान किया जिसमें  70 महिलाऐ भी शामिल हैं । इस रक्त दान शिविर का उद्घाटन डॉ जी.के. दीवान जी निर्देशक स्वास्थ व परिवार कल्याण विभाग चंडीगढ़ प्रशासन अपने कर कमलों द्वारा किया । उदघाटन के दौरान उन्होंने रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्त दान करना बहुत ही महान कार्य है ऐसा करने से समाज व देश में एकता स्थापित होती है । उन्होंने इस पवित्र कार्य के लिए मिशन को बधाई दी और प्रशासन की तरफ से धन्यवाद भी किया । इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे सी.एल. गुलाटी जी सैक्टरी सन्त निरंकारी मंडल व सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन दिल्ली ने कहा कि निरंकारी मिशन द्वारा रक्त दान शिविरों की शुरूआत वर्ष 1986 में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा स्वंय रक्तदान करके की गई और बाबा जी ने मानवता के प्रति सन्देश देते हुए कहा कि ‘‘खून नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए ।’’ आज सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज इस सन्देश की पालना करते हुए निरंकारी मिशन रक्त दान के शिविर लगाते आ रहे हैं और 1986 से आज तक 6000 कैम्पों में 10 लाख से अधिक युनिट रक्त दान किया जा चुका है । उन्होंने कहा कि संत निरंकारी चेरिटेबल फांउडेशन रक्त दान के अतिरिक्त रेलवे स्टेशनों की सफाई अभियान, पौधारोपण अभियान, निशुल्क सिलाई कढाई केन्द्र, चैरिटेबल डिसपैंसरी, प्राकृतिक आपदाओं के समय निरंकारी मिशन सेवा में योगदान देता रहता है । इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल के ब्रांच प्रशासन के कोरडिनेटर (कर्नल रिटायर) सी.एस.तूर जी भी उपस्थित थे । चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज के.के.कश्यप जी ने बताया कि यह चंडीगढ़ जोन का इस वर्ष का 16वां खुनदान कैम्प है । अब तक हुए 15 कैम्पों में 5052 युनिट खुनदान हो चुका है । कश्यप ने आगे कहा कि सन्त निरंकारी मिशन एक अध्यात्मिक मिशन है जो इन्सान की आत्मा को परमात्मा की जानकारी करवाता है और समाज कल्याण सम्बन्धी गतिविधियों में भी अपना योगदान देता रहता है ।  इस रक्त दान शिविर का संचालन सरकारी मेडिकल कॉलेज सैक्टर-32 की डॉ0 रवनीत कौर मेडिकल ऑफिस इंचार्ज एवं सिविल अस्पताल फेज- 6 मोहाली डॉ0 गौरव पॅवार बी0 टी0 ओ की 10-10 सदसीय टीमों ने रक्तदान शिविर में रक्त एकत्रित किया । इस अवसर पर स्थानीय संयोजक नवनीत पाठक, मुखी एस.एस.बांगा जी और सैक्टर 40 एरिया के मुखी पवन कुमार जी ने आए हुए डॉ दीवान जी, गुलाटी जी, सी.एस.तूर जी व के.के.कश्यप जी तथा आई हुए सारी साधसंगत, रक्तदाताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया इस शिविर में चंडीगढ़ के सभी सैक्टरों और आस-पास की संगतों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया ।

No comments: