Sunday 6 January 2019

NT24 News : शुरुआत हुई अनुसूचित जाति मोर्चा " चलो बूथ की ओर " की..................

शुरुआत हुई अनुसूचित जाति मोर्चा " चलो बूथ की ओर " की
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
भारतीय जनता पार्टी द्वारा, " चलो बूथ की ओर " देशव्यापी अभियान के अंतर्गत आज चण्डीगढ़ में भी इस अभियान की शुरूआत भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन के कर कमलों द्वारा हुई । अभियान की शुरूआत अनुसूचित जाति मोर्चा चण्डीगढ़ द्वारा बूथ नं.184 सैक्टर 25 में की गई । इस दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने की । इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि लोकसभा चुनाव निकट हैं जिसको देखते हुए बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को अपनी कमर कस लेनी चाहिए और जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं उपलब्धियों के बारे में चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा चलाई जा रही मुहिम चलो बूथ की ओर अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा सबसे पहले शुरू की गई जिसके लिए अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार और अन्य मोर्चा के सदस्यों को धन्यवाद किया । इस अवसर पर अमित राणा, मोर्चा कोर्डिनेटर माता राम धीमान, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव गोयल, पार्षद भारत कुमार, पूर्व पार्षद रजिन्द्र कौर रत्तू, राजपाल डोगर, सावन लेहरी, मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गौर, शंकर सोनकर, मीरा पासवान, जिला अध्यक्ष संजीव लौट, धमेन्द्र सूद, रविन्द्र लौट भूरा, रानी वालिया, दीपक, मुकेश चंदालिया, आनंद टांक मोर्चा के अन्य सदस्य और स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

No comments: