बी.जे.पी.अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा सम्मेलन का आयोजन
विनय कुमार
चण्डीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा सम्मेलन का आयोजन मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी अमजद द्वारा सैक्टर 45 के पंचायत भवन में किया गया। जिसमें भाजपा चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया गया । इस सम्मेलन के दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी अमजद ने अल्पसंख्यक समुदाय की ओर से एक ज्ञापन प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन को सौंपा। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने विकास के नये आयाम कायम किए हैं उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के लिए एक समान विकास के कार्योे व योजनाओं को अंजाम दिया। आयुष्मान भारत, निशुल्क चिकित्सा, 18452 गाँव में बिजली पहुचाने का कार्य, गरीब महिलाओं को निशुल्क गैस के कनेक्शन इत्यादि प्रमुख कार्य हैं जो मोदी सरकार द्वारा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र पार्टी है जो बिना किसी भेद-भाव के सभी को एक साथ लेकर चलती है । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव चन्द्रशेखर, प्रदेश सचिव रमेश निक्कु, पार्षद कंवर राणा, मोर्चा कोर्डिनेटर माता राम धीमान, पर्वू युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित राणा, मोर्चा महासचिव आयूब खान, अजरूदीन शाह, उपाध्यक्ष नाजमा नाज़, अब्दुल सत्तार, अब्दुल रहमान, प्रदेश सचिव शमशाद मीर, शाहदाब राठी, इकबाल साबरी, छोटे खान, जिला अध्यक्ष अनिल मसीह, शाहदाब असलम, इफ्तखार खान, अनवार अहमद सद्दीकी, राजा खान, सलमान सलमानी, हामीद राव और मोर्चा के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment