चंडीगढ़ के सेक्टर्स की इनर
रोड्स पर अब दौड़ेगी सोलर ई - रिक्शा
विनय
कुमार
चंडीगढ़
ईंधन के नए विकल्पों की तलाश में जुटे भारत
को
चंडीगढ़ के युवा उद्यमी संदीप बेदी की तरफ
से एक बड़ी खबर सुनने को मिली है । आज माउन्ट व्यू
होटल में चंडीगढ़ का पहला इकॉनमी सौर ऊर्जा से चलने
वाला रिक्शा व गोल्फ कार्टप्रदर्शित किया है । छत पर सोलर पैनल से लैस इस
सोलर रिक्शा की एक बार की चार्जिंग से क्षमता 40 से 60 प्रतिशत बढ़ जाती है और सिर्फ 21000 की इन्वेस्टमेंट से रिक्शा वाला रोजाना 500 रुपये
की अधिक कमाई कर पायेगा । चंडीगढ़
में ट्रैफिक की समस्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है , चंडीगढ़ प्रशासन भी इ - रिक्शा को बढ़ावा दे रहा है ताकि पर्यावरण भी
सुरक्षित रहे और पेट्रोल व् डीजल की भी बचत हो पाए , इस कड़ी में एक
कदम बढ़ाया है l चंडीगढ़ में इंटरनल सड़कों पर पब्लिक
ट्रांसपोर्ट का यही हल है , बताया संदीप बेदी ने । संदीप ने प्रधान मंत्री को पत्र लिखकर व ट्वीट द्वारा इस
सस्ती व कामयाब इन्नोवेशन की जानकारी देते हुए इसे किसी भी राष्ट्रीय वेल्वेफयर
स्कीम का हिस्सा बनाने की गुजारिश की है ताकि पूरे भारत में सस्ते लेकिन प्रदूषण
रहित पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा दिया जा सके l
No comments:
Post a Comment