Monday 28 January 2019

NT24 News : रुपाली गुप्ता के बैनर तले बनी फिल्म “ ऊड़ा ऐड़ा ” जल्द ही सिनेमा घरों में .................

रुपाली गुप्ता के बैनर तले बनी फिल्म ऊड़ा ऐड़ा जल्द ही सिनेमा घरों में  
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में ज़यादातर पुरुष वर्ग का ही बोलबाला रहा है।  खासकर कैमेरे के पीछे निर्णायक भूमिकाओं में।  लेकिन एक महिला है जो इस स्थिति को बदलने में जुटी हुई है। फ्राइडे रश मोशन पिक्चर्स की रुपाली गुप्ता एक ऐसी फिल्म निर्माता हैं जिन्होंने ऐसी कहानियों में निवेश किया है जो महत्त्वपूर्ण हैं । रुपाली गुप्ता, और उनके पति दीपक गुप्ता ने फ्राइडे रश मोशन पिक्चर्स की स्थापना की थी, जोकि आज पंजाब के सबसे सफल प्रोडक्शन हाउस में गिना जाता है। क्षेत्रीय सिनेमा के फिल्मकार भी प्रयोग करना चाहते हैं और रुपाली जैसे दूरदर्शी निर्माताओं के कारण उन्हें क्वालिटी में कोई समझौता नहीं करना पड़ रहा है । रुपाली गुप्ता ने कई फिल्में बनाई हैं, जिसमें 2019 की सबसे ज़्यादा पसंद की गयी अनोखी कॉमेडी मिस्टर एंड मिसेज़ 420 रिटर्न्स भी एक थी। इस फिल्म की पहली कड़ी मिस्टर एंड मिसेज़ 420 ने  पहले ही फिल्म जगत में एक मुकाम हासिल कर लिया था जब मुख्य अदाकारों ने औरतों के भेष में लोगों को खूब हंसाया था। उनका प्रोडक्शन हाउस पांच सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा है पर बैक-टू-बैक फिल्में देने की बजाय उन्होंने क्वालिटी पर ही तवज्जो दी है । 2019 में उन्होंने कुछ नए और अनूठे कांसेप्ट पर फिल्में बनाने का फैसला किया है । बेहतरीन लेखक नरेश कथूरिया और निर्देशक क्षितिज चौधरी के साथ उनकी साझेदारी देखने वाली है । हाल ही में उन्होंने एक आम-सोच-से-परे प्रोजेक्ट की घोषणा की है जिसमें वे अब तक सारे वैज्ञानिक सिद्धांतों को चुनौती देंगे । साथ ही उनकी फिल्म “ ऊड़ा ऐड़ा ” जल्द ही रिलीज़ हो रही है । जबकि अगली फिल्म की स्टार-कास्ट की कोई घोषणा अभी तक नहीं की गयी है, “ऊड़ा ऐड़ा” में तरसेम जस्सड़ और नीरू बाजवा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे । यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें एक सन्देश भी दिया गया है ।  फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही दर्शकों द्वारा पसंद किये जा रहे हैं । मनोरंजन करने के अपने मिशन को सांझा करते हुए रुपाली गुप्ता ने कहा, "पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत संभावनाएं हैं।  अब दर्शक कॉमेडी फिल्म में भी अच्छे कंटेंट की मांग करते हैं।  फिल्मकार भी एकरसता को ख़त्म करने का प्रयत्न कर रहे हैं और ऐसे में उन्हें एक ऐसे शख्स की ज़रूरत होती है जो उन पर और उनकी कहानी में विश्वास कर सके। फ्राइडे रश मोशन पिक्चर्स में हमारा मिशन ऐसे ही प्रयोग और नयी कहानियों को रुपहले परदे पर दिखाना है। जैसे कि ऊड़ा ऐड़ा जोकि एक मनोरंजन फिल्म है पर अर्थपूर्ण भी है।  आप देखेंगे कि हमऊड़ा ऐड़ाके माध्यम से पंजाबी एकसारता तोड़ना  चाहते हैं। हम पंजाबी सिनेमा को नयी ऊंचाइयों पर लेकर जाने का वादा करते हैं ।रुपाली गुप्ता के प्रोडक्शन हाउस फ्राइडे रश मोशन पिक्चर्स की फिल्मऊड़ा ऐड़ा1 फरवरी 2019 को रिलीज़ होगी । 


No comments: