Tuesday, 22 January 2019

NT24 News : जामा मस्जिद के सामने स्थित पार्क में लो-मास्ट लाइटों के लिए सांसद फण्ड से राशि हुई जारी............


जामा मस्जिद के सामने स्थित पार्क में लो-मास्ट लाइटों के लिए सांसद फण्ड से राशि हुई जारी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
सेक्टर-20 स्थित शहर की सबसे बड़ी जामा मस्जिद के सामने वाला मैदान लो-मास्ट लाइटों से जग-मगाएगा । ये जानकारी देते हुए चण्डीगढ़ वक्फ बोर्ड के सदस्य नौशाद अली ने बताया कि अभी यहां अंधेरा छाया रहता है जिस कारण आम जनता के साथ-साथ यहाँ आने वाले नमाजियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस मसले को लेकर उन्होंने स्थानीय सांसद किरण खेर से भेंट की व इस समस्या के बारे में अवगत कराया तो उन्होंने इस समस्या का निदान करते हुए इन लाइटों के लिए सांसद निधि कोष से 2.18 लाख रुपए जारी कर दिए । नौशाद अली ने इसके लिए सांसद का तहे-दिल से आभार व्यक्त किया है । उन्होंने बताया कि इससे पहले इस मस्जिद के बिलकुल साथ सटे हुए मैदान के सौंदर्यीकरण का मसला  भी वे सांसद के समक्ष उठाया था जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों को पत्र लिखा था जिस पर नगर निगम ने लगभग 22 लाख रुपए मंजूर किये हैं व इस पर भी जल्द काम शुरू होने वाला है । नौशाद अली ने इन कामों के लिए मंजूरी देने के चण्डीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर, उनके सलाहकार मनोज परीदा, नगर निगमायुक्त के. के. यादव, पूर्व मेयर देवेश मोदगिल व एरिया पार्षद राजेश गुप्ता का भी धन्यवाद किया ।


No comments: