Tuesday 22 January 2019

NT24 News : अंबाला से लापता हुई लडकी लोटी अपने परिवार में..........


अंबाला से लापता हुई लडकी लोटी अपने परिवार में
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
अम्बाला
हरियाणा पुलिस अपराध शाखा की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की एक टीम ने एक साल 4 महीने से जिला अंबाला से लापता हुई एक लडकी को उसके परिजनों से मिलवाया । यह लडकी रोज उद्यान होम, दिल्ली में रह रही थी । पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि एएचटीयू पंचकूला में तैनात सब-इंस्पेक्टर मुकेश रानी व सिपाही कविता ने रोज उद्यान होम, दिल्ली में फोन से सम्पर्क स्थापित कर संचालक से हरियाणा से संबंधित गुमषुदा बच्चे के बारे में पूछताछ की तो संचालक ने बताया कि उनके होम में अम्बाला की एक लडकी है जो काफी दिनों से उनके होम में रह रही है । यह भी जानकारी दी गई कि लडकी का परिवार किसी भट्ठे पर काम करता है । जानकारी मिलने उपरांत जब एएचटीयू की टीम द्वारा गुमषुदा लडकी के बारे में बरवाला, शहजादपुर व रायपुररानी क्षेत्र में ईट-भट्ठों पर जानकारी हासिल की गई तो ककडमाजरा में एक व्यक्ति ने बताया कि बलजीत के भट्ठे से एक लडकी गुम हुई थी । इसके बाद टीम ने वट्टसऐप के माध्यम से गुमषुदा लडकी की फोटो शेयर की तो उक्त व्यक्ति द्वारा लडकी के पिता व भाई को फोटो दिखाई गई, जिस पर उन्होने लडकी को पहचान लिया । परिजनों ने पुलिस टीम को अवगत करवाया कि उनकी लडकी 1 साल 4 महीने से लापता है । लडकी की माता का भी निधन हो गया था । इसके बाद बाल कल्याण समिति के आदेष से आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद लडकी को उसके पिता व भाई को सौंप दिया गया । इस दौरान परिजनों ने लडकी को उसके परिवार से मिलवाने के लिए पुलिस का आभार जताया । 



No comments: