Sunday, 20 January 2019

NT24 News : “ ये जिंदगी है अनमोल ” का हुआ भव्य विमोचन.............

नशे पर आधरित पुस्तक “ ये जिंदगी है अनमोल ” का हुआ भव्य विमोचन
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्ड़ीगढ
भण्डारी अदबी टस्ट्रगांधी स्मारक निधि व संवाद साहित्य मंच की ओर से गांधी स्मारक भवन के सभागार में प्रसिद्ध शायर अषोक नादिर की नशे पर आधारित हिन्दी व पंजाबी में  कविताओं पुस्तक “ ये जिंदगी है अनमोल ”  का भव्य समारोह में विमोचन हुआ । मुख्य अतिथि डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस चण्ड़ीगढ संजय बेनीवाल जी ने युवाओ को नषे से दूर रहने का अग्रह किया । उन्होंने कहा कि यदि घर में बच्चा नषा करके आये तो उसको सख्ती से पेष आना चाहिए । बच्चो को नषे से दूर रखने के लिए माताओं-पिताओं को भी ध्यान देना होगा । विषिष्ट अतिथि प्रेम जनमेजय वरिष्ठ व्यंगकार व संपादक ‘ व्यंग यात्रा ’ नई दिल्ली डा. चन्दर त्रिखा उपाध्यक्ष हरियाणा उर्दू अकादमी और अध्यक्षता के.के.शारदा अध्यक्ष गांधी स्मारक निधि ने की । कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध संचालिका शैली तनेजा ने किया । कार्यक्रम के आरम्भ में पुस्तक के लेखक अषोक नादिर ने बताया कि नषा विष्वव्यापी समस्या है । इस समस्या की जड़ में जाने की बजाये हम अदीबों ने फैसला किया कि कविताओं,नज्मों व गजलों के माध्यम से युवा वर्ग को इस जाल से बचने का आग्रह करें तथा उनमें उत्साह और जोष की भावना पैदा करें । के.के.शारदा ने कहा कि भारत में सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने नषा के विरूध आवाज उठायी । उन्होंने नादिर को मुबारक देते हुए कहा कि यह पुस्तक घर-घर तक विषेष कर पंजाब के गांवो में पढ़ाई जाए । इस अवसर पर अषोक नादिर, प्रेम विज, सिरी राम अर्षकेदार नाथ केदार, प्रज्ञा शारदा, गुरदीप गुल, गुरमिंदर सविता गर्ग ने अपनी कविताओं का पाठ किया। हिन्दी व पंजाबी के अनेक कवि व साहित्यकार उपस्थित डॉ. सुभाष गोयल और डॉ.एम.पी.डोगरा ने नषे के उपचार पर अपने विचार रखे । डॉ. देवराज त्यागी ने धन्यवाद किया ।


No comments: