“ ऊड़ा-ऐड़ा ” के नए ट्रैक ‘ डिस्को ’ के साथ मनाइये पंजाबी-स्टाइल हेलोवीन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
हम ऐसे समय में रहते हैं जब दुनिया एक वैश्विक गांव में तब्दील हो चुकी है । खबर से लेकर उत्सवों तक सब कुछ विश्व-भर की घटना बन जाती है । एक त्यौहार जिसने दुनियाभर का ध्यान आकर्षित किया है, वह है हेलोवीन। अलग अलग तरह की वेश-भूषा पहनना, काल्पनिक किरदारों के जैसे तैयार होना इस परम्परा का बहुत बड़ा हिस्सा है और भारतीय मनोरंजन जगत में बनीं फिल्मों ने इसे भारत में भी मशहूर कर दिया है । पर इस बार हेलोवीन का मज़ा एक पंजाबी फिल्म में भी दिखाई देगा, मौज मस्ती के साथ-साथ एक बहुत ज़रूरी सन्देश देता हुआ । ऊड़ा-ऐड़ा का नया गाना “ डिस्को ” आपको ट्रिक-ट्रीट, भेष बदलने और नाच-गाने की दुनिया में ले जायेगा । यह पार्टी गीत तरसेम जस्सड़ ने गाया है । इसके बोल भी तरसेम जस्सड़ ने ही लिखे हैं और इसका संगीत दिया है आर गुरु ने । यह गाना वेहली जनता रिकार्ड्स लेबल से रिलीज़ हुआ है । इसकी कोरिओग्राफी फ़ीरोज़ ए खान ने की है । गाने के रंग बहुत ही जीवंत हैं । ऊड़ा-ऐड़ा में तरसेम जस्सड़ और नीरू बाजवा मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे । गुरप्रीत घुग्गी, बीएन शर्मा, करमजीत अनमोल, पॉपी जब्बल आदि महत्वपूर्ण किरदार निभाते दिखेंगे । फिल्म के निर्देशक हैं क्षितिज चौधरी । ऊड़ा-ऐड़ा की कहानी लिखी है नरेश कथूरिया ने और उन्होंने फिल्म की पटकथा लिखने में सुरमीत मावी का भी साथ दिया है । गाने के बारे में बात करते हुए फिल्म के लीड एक्टर, गायक और गीतकार तरसेम जस्सड़ ने कहा, " माँ-बाप बच्चों को खुश रखने के लिए किसी भी हद तक जाते हैं। उनके पसंदीदा खाने से लेकर उनके पसंद के त्यौहार मनाने तक, माता-पिता बच्चों के हिसाब से खुद को कितना बदलते हैं । “ डिस्को ” गाने में हम हेलोवीन मना रहे हैं। बेशक यह पश्चिमी संस्कृति का त्यौहार है पर हम इसे एकदम पंजाबी स्टाइल में मना रहे हैं । हम वैम्पायर वेश में हैं और इस पूरे गाने का सेट-अप ही बहुत मज़ेदार था । लोग इस गाने पर ज़रूर झूमेंगे, मुझे यकीन है ।" मनप्रीत जोहल, वेहली जनता रिकार्ड्स के सीईओ ने कहा, " पंजाबी शाही ज़िंदगी जीने के लिए जाने जाते हैं । हम हर पल को, हर त्यौहार को नाच-गाकर मनाते हैं, उसे जीते हैं । “ डिस्को ” गाना भी ज़िंदगी का एक जश्न ही है । तरसेम जस्सड़ ने इसे अपने अनोखे अंदाज में गाया है । ऊड़ा-ऐड़ा फिल्म एक बहुत ही ज़रूरी सन्देश देती है जिसका प्रचार करना बहुत ज़रूरी है । हमें ख़ुशी है कि हम गानों के लेबल के नाम से इस फिल्म के साथ जुड़े हैं और हमें यकीन है कि फिल्म के गाने इसकी भावनाओं को ज़रूर व्यक्त करेगा ।" “ डिस्को ” एक बहुत ही मस्ती-भरा गाना है । इसका सेट ही हैलोवीन फील से भरपूर था । आजकल के समय में बच्चे कार्टून देखकर हैलोवीन को पहचानने लग गए हैं । और वो इसे मनाना भी चाहते हैं । माता-पिता होने के नाते हम भी उनकी ऐसी मांगो को पूरा करते हैं ताकि वो अप-टू-डेट रहे और अपने साथियों के साथ जुड़ाव भी महसूस करते रहें । “ डिस्को ” बेशक फिल्म में एक मौज-मस्ती वाला गाना है पर इससे एक बहुत ही उचित सन्देश भी जुड़ा है कि माँ-बाप अपने बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी कर सकते हैं । हमें यकीन है बच्चों से लेकर बड़ों तक यह गाना सभी को पसंद आएगा " , फ्राइडे रश से रुपाली गुप्ता और दीपक गुप्ता, फिल्म के निर्माताओं ने कहा । “ डिस्को ” वेहली जनता रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है । फिल्म ऊड़ा ऐड़ा 1 फरवरी को आपने नज़दीकी सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी ।
No comments:
Post a Comment