Tuesday 29 January 2019

NT24 News : रोटरी चंडीगढ़ शिवालिक और सनातन धर्म सभा ने शुरु किया ‘सबसे बड़ा पुण्य’ अभियान...................


रोटरी चंडीगढ़ शिवालिक और सनातन धर्म सभा ने शुरु किया सबसे बड़ा पुण्यअभियान
उद्देश्य होगा भूखे लोगों की भूख मिटाना
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
रोटरी चंडीगढ शिवालिक ( आरसीएस ) ने सनातन धर्म सभा के सहयोग से सबसे बड़ा पुण्यकी शुरुआत की है । सेक्टर 23 स्थित सनातन धर्म मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एडिशन सोलिस्टर जनरल और पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने बतौर मुख्य अतिथि इस अभियान की शुरुआत की और इस पहल की प्रशंसा की ।  इस अवसर पर बोलते हुये आरसीएस के अध्यक्ष डा कुलदीप सिंह ने कहा कि रोटरी मिलियन लोगों को जोड़ कर 35 हजार कल्ब का वैश्विक संगठित समूह है जोकि समाज में साकारत्मम बदलाव की ओर प्रयासरत है । आरसीएस की सचिव मीनाक्षी गुप्ता ने बताया इससे पहले भी कल्ब चंडीगढ़ में समाजिक उत्थान में कई प्रोजैक्ट्स को अंजाम दे चुका है जबकि यह सबसे बड़ा पुण्ययह अनोखी पहल साबित होगी । इस अभियान की जानकारी देते हुये आरसीएस के अध्यक्ष निर्वाचित अनीश भनोट ने बताया कि हम घर, पार्टियों, शादियों, रेस्तरां और कई अन्य सामाजिक बैठकों में खाने की बर्बादी करते हैं । आमतौर पर यह खाना फैंका जाता है । भूखों को खाना खिलाना सबसे बड़ा पुण्य है । देश में आज भी असंख्य लोग है जो भूखे पेट सोते हैं और भूखमरी का शिकार हो जाते हैं । इस अभियान की शुरुआत सेक्टर 22 स्थित सनातन धर्म सरस्वती आश्रम से की जा रही है जहां आरसीएस ने एक फ्रिज और माईक्रोवेव स्थापित किया है । उन्होने कहा अब फैंकने की बजाय किसी भी शाकाहारी भोजन को यह रखा जा सकता है । यह खाना गरीब लोगों में निशुल्क बांटा जायेगा । सनातन धर्म सभ के अध्यक्ष श्री सरदारी लाल गोस्वामी के अनुसार कोई भी मंदिर में जा सुबह साढे पांच बजे से लेकर बारह बजे और शाम चार बजे से नौ बजे तक बचा हुआ खाना रखा जा सकता है । खाने का माईक्र्रोवेव में गर्म कर सुबह पौने ग्यारह से पौने बारह बजे और शाम को सात से आठ बजे के बीच परोसा जायेगा । हर दो दिन में फ्रिज की स्वच्छता का ख्याल रखा जायेगा । एसडी सभा सभी से अनुरोध करती है कि इस पुण्य का हिस्सा बनें । आरसीएस का लक्ष्य इसी साल टाईसिटी के चालिस मंदिरों को इस अभियान के तहत जोडना है । 


No comments: