Monday 25 February 2019

NT24 News : विभिन्न संस्थानों द्वारा मनाया गया महर्षि दयानंद.................


विभिन्न संस्थानों द्वारा मनाया गया महर्षि दयानंद जन्मोत्सव व निकली भव्य शोभायात्रा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
केंद्रीय आर्य सभा के तत्वावधान में महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 195 वें जन्मोत्सव एवं बोधोत्सव का आयोजन सेक्टर 7 स्थित आर्य समाज में बड़े धूमधाम से किया गया । इस मौके पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया । इस शोभायात्रा का शुभारंभ आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा के प्रधान एचआर गंधार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह शोभा यात्रा आर्य समाज से आरंभ हुई । इसमें चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली, रोपड़ डेराबस्सी, और सूरजपुर के डीएवी एवं आर्य शिक्षण संस्थाओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया । शोभायात्रा के दौरान इन संस्थानों व आर्य समाजों ने बड़ी मनमोहक झांकिया प्रस्तुत कीं । इसमें वैदिक धर्म के प्रति आस्था को विशेष रूप से दर्शाया गया। स्वामी दयानंद, वेद, यज्ञ, देशभक्ति, आर्य परंपरा और स्वच्छ पर्यावरण पर विशेष रूप से झांकियों को केंद्रित किया गया था । इस शोभायात्रा में सबसे आगे घोड़ों पर सवार युवक हाथों में झंडिया लिए जय उद्घोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे। शोभा यात्रा सेक्टर 7, 8,18 तथा 19 की मार्किट  से होती हुई आर्य समाज सेक्टर 19 में संपन्न हुई। यात्रा में काफी संख्या में वैदिक साहित्य भी वितरित किया गया । कार्यक्रम के समापन से पूर्व केंद्रीय आर्य सभा के प्रधान रविंद्र तलवाड़ ने उपस्थित गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया । इस मौके पर स्वामी विदेह योगी, वीसी जोसन, उपेंद्र आर्य,  प्रकाशचंद्र शर्मा, डॉ. विनोद कुमार, धर्मवीर बत्रा,  बी.आर. गुप्ता, डॉ अजय गुप्ता, योगराज चौधरी,  कृष्ण आर्य,  कर्नल धर्मवीर,  श्रुति कांत पवन कुमार पाल, मधु बहल, सुमेधा महाजन, डॉ. अनिल पाठक,  डॉ. विभारे, सुनीता रन्याल, जसकिरण, रोजी शर्मा आदि भी उपस्थित थे । कार्यक्रम के दौरान स्कूलों व कालेजों के प्रिंसीपल व अध्यापक भी मौजूद थे । यात्रा की समाप्ति पर ऋषि लंगर का आयोजन भी किया  गया ।


No comments: