कम्युनिकेटिंग साइंस फॉर आल विषय पर आधारित राष्ट्रीय
विज्ञान दिवस समारोह आयोजित
एन टी24 न्यूज़
विनय
कुमार
चंडीगढ़
एमसीएम के साइंस विभाग ने कम्युनिकेटिंग साइंस फॉर
आल विषय पर आधारित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह आयोजित किया जो चंडीगढ़ के पंजाब स्टेट
कौंसिल फॉर साइंस एन्ड टेक्नोलॉजी के सौजन्य से संपन्न हुआ । विज्ञान के अलग अलग क्षेत्रों
से आये प्रबुद्ध विशेषज्ञों ने इस विषय पर प्रकाश डाला । पंजाब यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री
विभाग से डॉ दीपक सालुंके ने डिस्कवरी ऑफ़ नावेल वैक्सीन एडजुवेन्ट्स पर बातचीत की ।
पंजाब यूनिवर्सिटी के बॉटनी विभाग के प्रोफ़ेसर एमेरिटस एस पी खुल्लर ने प्लांट साइंस
इन एवरी डेलाइफ पर बात करते हुये पौधों द्वारा प्राप्त होने वाले अनेक लाभों की संभावनाओं
पर विस्तृत जानकारी दी। पंजाब यूनिवर्सिटी के जूलॉजी विभाग की प्रोफ़ेसर नीलिमा आर कुमार
ने रोल ऑफ़ इंसेक्ट्स में कीड़ों के पर्यावरणीय महत्व को रेखांकित किया, चंडीगढ़ के फ्लिप
फ्लॉप इनफोरसैक लैब्स के एम डी श्री सौरभ कौशल ने डिजिटल कम्म्युनिकेशन पर अपने विचार
व्यक्त किये । पंजाब यूनिवर्सिटी के फोरेंसिक साइंस विभाग के प्रोफ़ेसर डॉ जगदीश राय
ने सामान्य जनता में विज्ञान के प्रति रूचि जगाने हेतु फोल्डस्कोप के उपयोग से छात्राओं
को अवगत कराया । पंजाब यूनिवर्सिटी के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर संदीप सहजपाल ने सौर
प्रणाली की उत्पत्ति और विकास पर चर्चा की । स्वच्छता समस्याओं के प्रति जागरूकता जगाने
के लिए सस्टेनेबल सैनिटेशन पर एक रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी । कॉलेज
की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने जनसाधारण तक विज्ञान को लेकर आने के इस पहल का स्वागत
करते हुए विज्ञान की हमारे दैनान्दिनी जीवन में अनिवार्यता को स्वीकार किया ।
No comments:
Post a Comment