विनय
कुमार
कपूरथला
साइबर
सिक्योरिटी पर 38वीं इंटर स्कूल राउंड गुरु अमर दास पब्लिक स्कूल के 8वीं क्लास के गुरप्रीत कौर और गगनप्रीत कौर ने नेटचैम्प२
क्विज जीता । स्कूल के प्रिंसिपल श्री साक्षी ने सूचित किया की इसमें क्लास 6वीं और 8वीं कक्षा के बच्चो ने हिस्सा लिया । यह समागम बच्चों व
अध्यपकों के लिए बहुत ही उपयोगी प्रोग्राम है जिमें बच्चों को अपने शुरूआती सालों
में इनटरनैट के प्रयोग व खतरों के बारे में पता लगता है, जब उन्हें इन खतरों की पहचान नहीं होती । कनैक्ट की साईबर सुरक्षा टीम ने
बच्चों के साथ बातचीत की और उनको जानकारी की चोरी साईबर क्राईम, कानूनी और आर्थिक मुद्दो, गलत समाचार और
धोखाधड़ी व साथ ही वीडियो गेमस और आनलाईन चुनौतियों के संभावित खतरों संबंधो ज्ञान
प्रदान किया । आनलाईन खतरों के खिलाफ बच्चों को सुरक्षा देने और उनको इंटरनेट के
स्मार्ट उपभोगता बनाना एकनंजरअंदाज किया जाने वाला मुद्दा है, जिसे कनेक्ट ब्रॉडबैंड आगे लाया है और यह कनेक्ट ब्रॉडबैंड की एक मुख्य
शुरुआत है जिस में 37 स्कूलों के 10,000 से भी अधिक बच्चों, अध्यपकों व बच्चों के माता
पिता को पिछले 6 महीनो में इन मुद्दों के प्रति
जागरूक किया जा चूका है और नैटचैप के दूसरे पड़ाव में
क्षेत्र के 12 ओर स्कूलों तक पंहुच करना चाहती है l
नेटचैम्प कनेक्ट ब्रॉडबैंड की लिस्बन, पुर्तगाल में
इंटरनेशनल ऑपरेटर कांफ्रेंस में अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड जितने की पहल है l
No comments:
Post a Comment