Sunday, 31 March 2019

NT24 News : मात -पिता को समर्पित भजन प्रस्तुतकर छात्रों ने मात पिता संतान दिवस मनाया

मात -पिता को समर्पित भजन प्रस्तुतकर  छात्रों ने मात पिता संतान दिवस मनाया
एन टी 24न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
मात पिता संतान दिवस पर छात्रों ने मात पिता समर्पित भजन प्रस्तुत कर समाज कॉलेज ऑफ एजूकेशन (डीएससीई), सेक्टर 36 बी, चंडीगढ़ में मात पिता संतान दिवस बहुत उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया । कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. (श्रीमती) एग्निस ढिल्लों ने मुख्य अतिथि प्रो. संजय कौशिक, डीसीडीसी एवं निदेशक, आईसीएसएसआर, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ तथा सम्मानित अतिथि डॉ. अनिल के डिमरी, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू तथा प्रो. किरणदीप सिंह, शिक्षा विभाग, पीयू, चंडीगढ़ का स्वागत किया।निर्मल सिंह जी ढिल्लों, सचिव, देव समाज एवं अध्यक्ष, देव समाज कॉलेज ऑफ  एजूकेशन ने अपने उद्घाटन भाषण में, माता-पिता के बिना शर्त प्यार और देखभाल पर जोर दिया, जो इस ब्रह्मांड में किसी भी अन्य संबंध से बढक़र है। समारोह की शुरुआत कॉलेज की प्रार्थना भला चाहना  से हुई, जिसके बाद कॉलेज के छात्रों-जन्नत, श्वेता, श्रुति, प्रीति, अंजू, सिम्मी, बिनी, मोनिका, मनदीप और तारिका द्वारा भाव प्रकाश प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता के लिए कविता एवं भाषा के माध्यम से अपने हृदय की भावनाएं व्यक्त कीं । देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 21, चंडीगढ़ के छात्रों ने भी मात पिता संतान दिवस की थीम पर भजन और एक अनोखा मैशअप ऑर्केस्ट्रा प्रस्तुत किया । डॉ. (श्रीमती) एग्निस ढिल्लों ने अपना भाव प्रकाश प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने कहा कि हमें अपने माता-पिता के प्रयासों को ईमानदारी से स्वीकार करना चाहिए और उनके प्रति हमेशा सम्मान का भाव रखना चाहिए । इस अवसर पर, कुछ बच्चों के माता-पिताओं ने बच्चों में अच्छे नैतिक मूल्यों के विकास के लिए डीएससीई के विशेष प्रयासों की सराहना की और इस विशेष दिवस को मनाने पर अपनी खुशी व्यक्त की । प्रो. संजय कौशिक ने अपने अनमोल क्षणों को माता-पिता के साथ साझा किया और इस अनूठे कार्यक्रम को मनाने के विचार की प्रशंसा की । उन्होंने कॉलेज के प्रयासों, विजन और मिशन की भी सराहना की।समारोह के अंत में सभी ने स्प्लैश ऑफ  क्रिएटिविटी  नामक एक प्रदशनी देखी, जिसमें छात्राओं द्वारा तैयार की गयी आर्ट एंड क्राफ्ट की वस्तुएं प्रदर्शित की गयी थीं ।

No comments: