Sunday 31 March 2019

NT24 News : मैं भी चौकीदार हूँ कार्यक्रम में -सुरक्षा कर्मी बोले टंडन ने बचाई हमारी नौकरी

मैं भी चौकीदार हूँ कार्यक्रम में -सुरक्षा कर्मी बोले टंडन ने बचाई हमारी नौकरी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मैं भी चौकीदार हूँ” अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने आज पार्टी कार्यालय कमलम में सैक्टर 33 में स्थित सरकारी अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों के साथ सीधा बातचीत की जिसका सीधा प्रसारण सोशल मीडिया (फेजबुक, टविट्र) पर किया गया । उन्होंने बताया कि आज आयोजित हुए कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे सुरक्षा कर्मियों ने प्रदेशाध्यक्ष टंडन से भांति-भांति प्रकार के प्रश्न पूछे और सुरक्षा कर्मियों की नौकरी बचाने पर कहा कि ऐसा करके संजय टंडन ने वास्तविक रूप में “मैं भी चौकीदार हूँ” की भूमिका को अदा किया है । इसके लिए वह उनका विशेष आभार व्यक्त करते हैं । गौरतलब है कि गत माह सैक्टर 32 के अस्पताल कुछ सुरक्षा कर्मियों ने प्रदेशाध्यक्ष से भेंट की थी और उन्हें बताया कि अस्पताल में सुरक्षा एजेंसी के बदली होने पर उन लोगों की नौकरी भी चली जाती थी जिससे वह लोग बरोजगार हो जाते थे । परन्तु टंडन ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए उन लोगों की नौकरी को बचा लिया । इसके लिए उन्होंने प्रशासन के आला अधिकारियों समक्ष यह बात रखी थी और इस बात को मान भी लिया गया था । सभी सुरक्षा कर्मियों का यही कहना था कि जो व्यक्ति और पार्टी उनके रोजी-रोटी का ध्यान रखे वह व्यक्ति चौकीदार नहीं तो क्या । इसलिए हमें गर्व है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चण्डीगढ़ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने इसको साबित भी करके दिखाया। उपस्थित सुरक्षा कर्मियों के बीच अपनी बात रखते हुए संजय टंडन ने कहा कि जिस प्रकार से वे लोग दिन रात अपने परिवारों को छोडक़र गली मौहल्ले, अस्पतालों, सरकारी संस्थानों आदि पर तैनात होकर हमारे हितों की रक्षा करते हैं यह कोई आसान काम नहीं है । किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने पर, देश की सीमाओं की रक्षा पर हमारे पुलिस कर्मी और सैनिक दिन रात लगे हुए हैं ऐसे में वे वास्तव में एक चौकीदार की भूमिका अदा कर रहे हैं । उसी प्रकार से हमारे देश के प्रधानमंत्री देश में घोटालेबाजों और भ्रष्टाचारियों की नाक में नकेल डालकर चौकीदार की भूमिका अदा कर रहे हैं । ऐसे में आज विपक्षी पार्टियों द्वारा ऐसे ईमानदार चौकीदार की नीयत और उसकी साफ छवि पर कीचड़ उछालना निंदनीय है । देश की जनता जानती है कौन साधु है और कौन चोर। वही लोग ज्यादा हल्ला कर रहे हैं जो खुद किसी न किसी भ्रष्टाचार में लिप्त और बेल पर चल रहे हैं । उनका एक ही मिशन है किसी प्रकार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटाया जाये । इसके लिए उन्होंने भारतीय सेना द्वारा किये गए सर्जिकल स्ट्राईक के सबूत माँग कर पाकिस्तान को देश के खिलाफ बोलने का मौका दे दिया । इन लोगों ने यह भी नहीं सोचा कि इससे भारतीय सेना का कितना मनोबल गिरेगा । लगता है कांग्रेस पार्टी को केन्द्र सरकार की उपलब्धियों से इतना डर बैठ गया है कि वे विकास के मुद्दों की बजाये इधर-उधर की बाते करके जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है । दूसरा आज वे लोग ऐसी पार्टियों के साथ गठबंधन करने में लगे हुए हैं जो कभी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े थे । मजबूरी में बने इस गठबंधन को यदि महाठगगठबंधन न कहा जाये तो ओर क्या कहा जाये । यह चाहे जितना मर्जी इकठ्ठा होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लाख गालियाँ दे और उनका हर स्थान पर अपमान करते रहें, देश की जनता सब देखती है । आने वाले 23 मई को इस ठगबंधन का सूपड़ा साफ हो जायेगा ।

No comments: