Sunday, 31 March 2019

NT24 News : रैमनसर्कस में -मणिपुरी के कलाकार दिखाएंगे.................

रैमनसर्कस में -मणिपुरी के कलाकार दिखाएंगे हैरतअंगेज कारनामे
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
ट्राईसिटी केलोगों का मनोरंजन करने के लिए शहर में एक बारफिर सर्कस लगा गया ाहै । 30 साल बाद शहर मेंवापिस लौटी 95 वर्ष पुरानी  राष्ट्रपति पुरस्कार सेसम्मानित रैमन  सर्कस के  नाम  से विख्यात  इस सर्कस में लोगों को कुछ नए व् हैरतअंगेजकारनामे देखने को मिलेंगे । मनीमाजरा हाउसिंगबोर्ड पर लगी इस सर्कस की शुरुआत 31 मार्च सेहोगी और 05 मई तक चलेगी। सर्कस का शुभारंभकामनवेल्थ गेम्स-2018 की गोल्ड मैडल विजेताअंजुम मौदगिल करेंगी । हर बार कुछ नया पेशकरने वाले सर्कस के आयोजक इस बार सर्कस मेकेन्या और मणिपुर के कलाकार को लेकर आये है।सर्कस के मैनेजर अलंकेश्वर भास्कर और सुनीलगोयल उर्फ बिल्ला ने बताया कि चंडीगढ़ व इसकेआस पास के एरियाज के लोगों में सर्कस के प्रतिक्रेज हमेशा ही बना रहा है। शहर से हमें हमेशा हीअच्छा रिस्पांस मिला है । लोगों को सर्कस में हरबार हम कुछ नया देते आये है, और इसी कड़ी मेंइस बार भी कुछ अलग दिया जा रहा है। जिसेलोग शत प्रतिशत पसंद करेंगे।इसी के तहतट्राईसिटी व् आस पास के क्षेत्र के लोगों के लिएइस बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित रैमनसर्कस लो पेश किया जा रहा है।  इस बार केन्याके कलाकार अपने देश की डांस शैली से लोगों मेंरोमांच तो भरेंगे ही बल्कि कलाकारों की हौंसलाआफजाई के लिए तालियाँ मारने को मजबूर हो जायेंगे। इसी तरह मणिपुर से विशेष तौर परबुलाये गए कलाकार भी अपनी हैरत अंगेजप्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे । सुनीलगोयल ने बताया कि इनके अलावा सर्कस के अन्यकलाकारों द्वारा भी अपनी अपनी नृत्य व् कलाकौशल को पेश किया जायेगा। दर्शको को हंसाहंसा कर लोटपोट कर देने के लिए किसी भीसर्कस कि जान कहे जाने वाले जोकर भी बीचबीच में अपनी अदाकारी से लोगों विशेषकर बच्चोंको हंसाएंगे ।

No comments: