किडज़
आर किडज़ स्कूल में सालाना पुरस्कार वितरण समारोह का
आयोजन
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
किडज़
आर किडज़ स्कूल, सैक्टर 42 - सी में पढ़ाई, खेल और
सांस्कृतिक गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करन वाले छात्रों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान प्री- प्राइमरी, प्राइमरी और मिडल स्कूल के 170 छात्रों को बीस कैटागरियों के लिए
सम्मानित किया गया । इस के इलावा 160 छात्रों को
अकैडमिक कैटागरी में सम्मानित किया गया । जब कि 165 छात्रों को खेल की कैटागरी में सम्मानित
किया गया । स्कूल के डायरैक्टर प्रिंसिपल अनुपम ग्रेवाल ने अवार्ड हासिल करने वाले छात्रों को बधाई दी । उन्होंने सब छात्रों को संबोधन करते हुए कहा कि
विद्यार्थी जीवन के दौरान पढ़ाई साथ साथ खेल,कला और सामाजिक
कार्य न सिर्फ बच्चो के आत्म विश्वास में विस्तार करते हैं बल्कि बच्चे को अपने
अंदर की अनूठे प्रतिभावें को जागरूक करने का मौका भी मिलता है जो कि आगे जाकर उनकी
प्रोफेशनल जि़ंदगी के लिए बहुत सहायक होते हैं।इस लिए हर छात्र को पढ़ाई, खेल और बाकी गतिविधियों में अधिक से अधिक हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने आगे
कहा कि स्कूल में बच्चों का विकास सिफऱ् पढ़ाई के लिए नहीं होना चाहिए बल्कि खेल
और दूसरे प्रतिभावों में भी हर बच्चे को आगे लाना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment