वीआर पंजाब में पंजाब आर्ट इनिशिएटिव की हुई शुरूआत
विनय कुमार
चंडीगढ़
पंजाब आर्ट इनिशिएटिव (पीआईए) ने वीआर पंजाब में अपने दूसरे संस्करण की शुरुआत की घोषणा की। पीएआई की क्यूरेटर सुमी गुप्ता और
चंडीगढ़ ललित कला अकादमी के चेयरमैन भीम मल्होत्रा ने एकसंवाददाता सम्मेलन में पीएआई का विवरण दिया। प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय स्तर के
निम्र कलाकार भी शामिल थे - गोगी सरोज पाल - 74 वर्षीय कलाकार, जिन्हें ललित कला अकादमी के राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं,फरहाद हुसैन - जिन्हें नसरीन मोहम्मदी स्कॉलरशिप मिल चुकी है और सुदीप रॉय - जिनके संग्रह म्यूजियम ऑफ सेक्रेड आर्ट, बेल्जियम,
बिड़लाएकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर, कोलकाता, भारतीय दूतावास, यूएसए व कई अन्य स्थानों कीशोभा बढ़ा रहे हैंlपूर्ण भारत के पुरस्कार विजेता आर्ट शोज, जैसे कि डुमास आर्ट प्रोजेक्ट (2013 में स्थापित), व्हाइटफील्ड आर्ट कलेक्टिव (2016 में स्थापित) और मद्रास आर्ट गिल्ड (2019 में स्थापित),जिन्हें कनेक्टिंग कम्युनिटीज प्रोग्राम के तहतवर्चुअस रिटेल का समर्थन प्राप्त है, भारत के प्रमुख कला और संस्कृति स्थलों में से एक के रूप में
पंजाब की स्थिति को सुदृढ़ करेंगे। पीएआई 2019 को इसके अलावा योग फाउंडेशन का भी समर्थन मिला हुआ है29 मार्च के उद्घाटन कार्यक्रम में
वीआर आर्ट कार 2019 का अनावरण शामिल रहा, जिसे चोलामंडल आर्टिस्ट्स विलेज, चेन्नई के प्रेसीडेंट, एम सेनाथिपति ने तैयार किया है इसके बाद चंडीगढ़ ललित कला अकादमी के साथसाथ गोगीसरोज पाल, फरहाद हुसैन, दीवान मन्ना और मनजोत कौर के काम का अवलोकन किया
गया पहली रात का एक आकर्षण था - प्रसिद्ध कलाकार सुदीप रॉय का लाइव आर्ट प्रदर्शनपीएआई 2019, कलात्मक कार्यों को समर्पित एक माह है, जो वीआर पंजाब को कलात्मक गतिविधियों के एक केंद्र में बदल देगा प्रमुख संस्थानों और प्रख्यात कलाकारों के साथ भागीदारी के माध्यम से क्यूरेट किए गए प्रतिष्ठानों काएक संग्रह प्रदर्शन में शामिल रहेगा इस वर्ष गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट, चंडीगढ़,द कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, चंडीगढ़, चंडीगढ़ ललित कला अकादमी, गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, कुंबाकोनम, गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स,चेन्नई, भारथिआर पाल्कालाइकुडम, पुडुचेरी और चोलामंडलम आर्टिस्ट्स विलेज, चेन्नई की कलाकृतियां यहां प्रदर्शित रहेंगी 28 अप्रैल तक चलने वाले इस एक माह के कार्यक्रम में वैनिटी बॉक्स के सहयोग से एक आर्ट बाजार लगाया जायेगा, एक बैसाखी स्पेशल - बच्चों के लिए कला प्रतियोगिता, बैसाखी स्पेशल फूड एंड म्यूजिक फेस्टिवल - फूड तडक़ाआयोजित किया जायेगा, एक ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता, जिसके साथ आर्ट सिनेमा के तहत फ्रीडा दिखायी जायेगी, जो कि फ्रीडा कहलो के जीवन पर आधारित एक मूवी है
।
No comments:
Post a Comment