सीएमए ने इंडिपेंडेंस ऑफ ज्यूडिशियरी विषय पर टॉक का
किया आयोजन
जस्टिस राजीव भल्ला ने न्यायपालिका की
स्वतंत्रता के बारे में अपने अनुभवजनित किस्से किये सांझा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चण्डीगढ़: चण्डीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन ( सीएमए ) ने मैनेजमेंट डे के
मौके पर एक उत्कृष्ट वार्ता आयोजन किया जिसका विषय इंडिपेंडेंस ऑफ ज्यूडिशियरी था
और इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर वरिष्ठ एवं जाने-माने सेवानिवृत्त न्यायाधीश
जस्टिस राजीव भल्ला थे जबकि सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा बतौर मुख्यातिथि इस
कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएमए के अध्यक्ष ललित बजाज ने उपस्थित गणमान्य लोगों का
स्वागत किया। जस्टिस (से.नि.) राजीव भल्ला ने न्यायपालिका की स्वतंत्रता के बारे
में विस्तृत जानकारी देते हुए अपने अनुभवजनित किस्से भी श्रोताओं से सांझा किये।
उन्होंने बताया किस प्रकार से एक बच्चा पैदा तो आजाद होता है परंतु सामाजिक एवं
राजनीतिक प्रणाली के जरिए उस पर कई बंधन लगा दिए जाते हैं। प्रत्येक मानव के लिए
भोजन, कपड़े व पैसा आधारभूत आवश्यकता है परंतु हम आजादी के
लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं। प्राचीन समय में राजा शासन करते थे व प्रजा उनको
भगवान का संदेशवाहक मानती थी। उसी का कथन आदेश माना जाता था परंतु अब ऐसा नहीं है।
अब कानून बनाने के लिए विधायिका है व कानून को लागू करने के लिए न्यायपालिका है और
कानून की पालना करने के लिए कार्यपालिका है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार विधान
पालिका, न्याय पालिका व कार्यपालिका अनेक शक्तियों के
अंतर्गत एक दूसरे का सहयोग करती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि न्यायपालिका की
स्वतंत्रता को कायम रखना बेहद आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल न्यायपालिका
को भ्रष्ट कहना फैशन बन चुका है जोकि नितांत ही गलत धारणा है। केवल न्यायपालिका ही
आमजन को सुरक्षा प्रदान कर सकती है । प्रो. चंदूमाजरा ने भी इस मौके पर
न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर अपने विचार रखते हुए बताया कि किस प्रकार आपातकाल के
दौरान राजनीतिज्ञों ने न्यायपालिका को दबाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि हालांकि
इसका बेहतर नतीजा निकला व न्यायपालिका और भी मजबूत हुई। उन्होंने कहा कि
न्यायपालिका की स्वतंत्रता को कायम रखा जाना चाहिए और इस पर कोई समझौता नहीं किया
जाना चाहिए । इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त एडीजीपी राजवीर देशवाल भी मौजूद रहे ।
सीएमए के उपाध्यक्ष प्रोफेसर जीपीएस निंदरा व महासचिव
करुण कश्मीरी ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया ।
No comments:
Post a Comment