विनय कुमार
चंडीगढ़
एमसीएम डीएवी में शकुंतला राय मेमोरियल व्याख्यान का आयोजन एमसीएम
डीएवी कालेज फॉर वीमेन चंडीगढ में एमसीएम की संस्थापक प्रिंसिपल श्रीमती शकुंतला राय
की याद में शकुंतला राय मेमोरियल व्याख्यान का आयोजन इंडियन कौंसिल ऑफ फिलोसोफिकल रिसर्च
के सहयोग से किया गया । पंजाब इंजीनियरिंग कालेज के प्रोफेसर एमेरिटस एवं पंजाब
यूनिवर्सिटी के पूर्व वाईस चांसलर प्रोफेसर अरुण कुमार ग्रोवर ने समाज सुधार, वेदान्तिक
आध्यात्मिकता, फिलोसोफिकल सोसाइटी, स्वराज
की उत्कंठा एवं भारत में उच्च शिक्षा का अबिर्भाव - एक बोध विषय पर सारगर्भित व्याख्यान
दिया । अपने व्याख्यान में उन्होंने भारत में उच्च शिक्षा के उदभव एवं विकास पर प्रकाश
डाला । भारत में उच्च शिक्षा के प्रसार एवं वर्तमान स्थिति की उन्होंने विस्तृत व्याख्यान
की l इस अवसर पर प्रिंसिपल राय की सुपुत्री डॉ मंजू गोसाईं, एसएनडीटी
मुंबई यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर डॉ नीरा ग्रोवर, पंजाब
यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर पैम राजपूत, पूर्व अध्यक्ष सर्जरी विभाग,
पी जी आई के डॉ बी एल तलवार, प्रोफेसर
वीरेंद्र म्हेंदिरात्ता आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे । डॉ मंजू ने श्रीमती शंकुतला
राय की यादों एवं शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को विद्यार्थियों के साथ साँझा
क्या कालेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने श्रीमती शंकुतला राय को श्रद्धांजलि
देते हुए उनके उत्कृष्ट योगदान की सराहना की
l डॉ निशा भार्गव ने स्त्री शिक्षा को बढावा देने स6बन्धी उनके
प्रयासों को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया ।
No comments:
Post a Comment