Monday, 8 April 2019

NT24 News : 26 को होगी पंजाबी फिल्म 'नाडू खान' का ट्रेलर रिलीज

26 को होगी पंजाबी फिल्म 'नाडू खान' का ट्रेलर रिलीज
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई पंजाबी फिल्म 'नाडू खान' का, आज यहां एक होटल में ट्रेलर जारी किया। पंजाबी फिल्म hu नादू खान', एक लोकप्रिय पंजाबी फिल्म है। 28 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अदाकार हरीश वर्मा, फिल्म की नायिका वामिका गब्बी, अभिनेता बी.एन. शर्मा, हॉबी धालीवाल, गुरचेत चित्रकार, बनिंदर बन्नी, हरिंदर भुल्लर, 'म्यूजिक टाइम्स' कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और हॉकी ओलंपियन दीपक ठाकुर, लाउड रौर फिल्म्स' की तरफ से आदर्श बंसल और भारती प्राशर, फिल्म के निर्देशक इमरान शेख और लेखक सखजिंदर बब्बल उपस्थित थे । इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक इमरान शेख ने कहा कि 'म्यूजिक टाइम्स 'और 'लाउड और फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता हरजीत सिंह देवगन, गावंत गोयल और राकेश दहिया है। फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद सबजिंवर जन्मल द्वारा लिखे गये हैं। हरीश वर्मा और वामिका गब्बी ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है । फिल्म के अन्य कलाकारों में बी.एन.शर्मा, हॉबी धालीवाल, गुरचेत चित्रकार, महावीर भुल्लर, प्रकाश गाघू, वनिंदर पत्नी, सिमरन ढींडसा, रूपिंदर रुपी, गुरप्रीत कौर अंगू, हरिंदर भुल्लर, राज धालीवाल, सीमा कौशल, सतिंदर कौर, सतिंदर कौर, मास्टर अंश, बॉर बेहरा, चाचा  विशना, बलविंदर बुलट, बलबीर बोपाराय, राज जोशी, सिंह बेली, मिंटू जट्ट और मलकीत रौनी के नाम महत्वपूर्ण हैं । फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता हरीश वर्मा के अनुसार, यह उनकी पहली पीरियड ड्रामा फिल्म है । इसमें दर्शक उन्हें एक अलग अंदाज में देखेंगे। यह फिल्म उनकी सर्वश्रेष्ठ और सबसे यादगार फिल्मों में गिनी जाएगी। वामिका गब्बी ने कहा कि यह उनकी भी पहली पीरियड ड्रामा फिल्म है। इसमें वह एक छोटे से गाँव की छोटी और लड़की का किरदार निभा रही हैं, दर्शकों उन्हें इस भूमिका में गत पसंद करेंगे । हॉबी मालीवाल के अनुसार, फिल्म में उनकी एक मजदूत भूमिका है। यह इस फिल्म में नायक के दादा की भूमिका में नजर आएंगे । फिल्म के अन्य कलाकारों ने भी कहा कि फिल्म को खुद के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा की यह फिल्म परोसी राज्य राजस्थान के खूबसूरत स्थानों के साथ-साथ एक निशान सेट लगाकर फिल्माई गई है। यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म है । जहां फिल्म में पुरानी पंजागी संकृति की प्रस्तुति है वहीं फिल्म में एक सुंदर प्रेम कहानी भी है। इस फिल्म में दर्शक प्राचीन भारतीय पहलवानों की श्रृंखला देख पाएंगे। फिल्म का नाम नाडू खान' क्यों है और फिल्म में नाडू बान कौन है? इन सवालों के जवाब केवल फिल्म देखने पर ही मिल सकते हैं । यह फिल्म 26 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्हाइट हिल स्टूडियो द्वारा रिलीज़ की जा रही है । 

No comments: