Monday 8 April 2019

NT24 News : वीआर पंजाब कला प्रतियोगिता में 800 स्कूली बच्चों ने भाग लिया..............

वीआर पंजाब कला प्रतियोगिता में 800 स्कूली  बच्चों  ने भाग लिया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली

वीआर पंजाब ने बच्चों के लिए तीन-दिवसीय बैसाखी विशेष कला प्रतियोगिता का आयोजन किया । ट्राइसिटी के विभिन्न स्कूलों के 800 से अधिक बच्चों ने प्रतियोगिता में बैसाखी की थीम पर अपनी ड्राइंग और कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया । यह गतिविधि पहले से ही चल रहे पंजाब आर्ट इनिशिएटिव (पीएआई) के एक भाग के रूप में आयोजित की गयी थी। पीएआई वीआर पंजाब शॉपिंग सेंटर में 28 अप्रैल, 2019 तक जारी रहेगा । प्रतियोगिता के बारे में बताते हुएवर्चुअस रिटेल - साउथ एशिया (वीआरएसए) के ओओपंकज रेनझेन ने कहा, 'वीआर पंजाब अपने लोकल कनेक्टिंग कम्युनिटीज इनिशिएटिव के एक भाग के रूप में पंजाब आर्ट इनिशिएटिव की मेजबानी करता है । यह एक सतत परियोजना हैजिसका उद्देश्य नागरिक गौरव को प्रोत्साहित करनास्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और पंजाब की छवि को चमकाना है। बैसाखी स्पेशल कला प्रतियोगिता बच्चों को बैसाखी की समृद्ध परंपरा और संस्कृति से जुडऩे में मदद करती हैजोकि पंजाब का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है । बच्चों ने इसविषय पर अद्भुत चित्रकारी प्रस्तुत की ।उल्लेखनीय है कि पीएआई 2019, कलात्मक कार्यों के लिए समर्पित माह नेवीआर पंजाब को कलात्मक गतिविधियों के केंद्र में बदल दिया है। यह प्रमुख संस्थानों और प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ भागीदारी के माध्यम से स्थापित किये गये इंस्टालेशंस के संग्रह का प्रदर्शन है। इस वर्ष इस आयोजन मेंगवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट चंडीगढ़द कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर चंडीगढ़चंडीगढ़ ललित कला अकादमीगवर्नमेंट कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्सकुंभकोणमगवर्नमेंट कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स चेन्नईभरथिआर पल्कलाइकुडम पुडुचेरी और चोलामंडलम आर्टिस्ट विलेज चेन्नई आदि का सहयोग लिया गया है ।  महीने भर चलने वाले इस कार्यक्रम में वैनिटी बॉक्स के सहयोग सेएक आर्ट बाज़ार लगाया गया है । बैसाखी स्पेशल फूड और म्यूजिक फेस्टिवल फूड तडक़ा अपने एक विशेष इंस्टालेशन के साथ चल रहा है और पंजाब इन फोकस नामक एक ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी है 


No comments: