एमसीएम में
कैंसर और वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम पर व्याख्यान
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन की मेडिकल कमेटी
और सीआईआई कमेटी ने कॉलेज के जूलॉजी विभाग के सहयोग से वेक्टर जनित बीमारियों और
कैंसर की रोकथाम के लिए दो अत्यधिक जानकारीपूर्ण व्याख्यान आयोजित किए। डॉ. उपेंद्रजीत सिंह गिल, सहायक निदेशक मलेरिया (एनवीबीडीसीपी) -एवं
-स्टेट सर्विलांस ऑफिसर- आईडीएसपी, चंडीगढ़ ने वेक्टर जनित बीमारियों पर व्याख्यान
दिया, जिसमें उन्होंने प्रतिभागियों को सरल एहतियाती उपायों के माध्यम से और आसपास
के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के तरीकों के बारे में शिक्षित किया। एक अन्य
व्याख्यान में डॉ सोनिका कृष्णन, आयुर्वेद वेलनेस गाइड एवं कंसल्टेंट ने विभिन्न
प्रकार के कैंसर, उनके कारणों और आयुर्वेद के माध्यम से उन्हें
रोकने के तरीके पर प्रकाश डाला । प्रिंसिपल डॉ.निशा भार्गव ने बताया कि एमसीएम
अपनी छात्राओं को समग्र शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ आवश्यक जीवन कौशल को भी
सशक्त बनाने का प्रयास करता है ताकि वे जीवन में विभिन्न चुनौतियों से निपटने के
लिए आत्मनिर्भर बनें और इस तरह के व्याख्यान इसी श्रंखला का हिस्सा हैं l
No comments:
Post a Comment