Monday 8 April 2019

NT24 News : मौसम में गर्मी के साथ-साथ चुनाव प्रचार में भी आई गर्मी..............

मौसम में गर्मी के साथ-साथ चुनाव प्रचार में भी आई गर्मी
एक दिन में पार्टी के नेता एक से अधिक कर रहे रैलियां, आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
जैसे- जैसे मौसम में गर्मी आती जा रही है वैसे- वैसे लोक सभा का चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों में भी चुनाव लडऩे और रैलियों को देखते हुए पूरा चुनावी प्रचार की गर्मी देखी जा सकती है और दिन प्रतिदिन चुना बढ़ता ही जा रहा है ।  गौरतलब है कि पंजाब में लोक सभा  चुनाव सातवें पड़ाव में मई महीने होनीं हैं, इस लिए जहाँ सभी राजनीतिक पार्टियों की ओर से चुनाव प्रचार शुरू किया हुआ है, वहां बड़ी संख्या पार्टियों ने तो चुनाव  प्रचार में पूरी तरह गर्मी ले आई हैं । पंजाब में चुनाव बेशक चुनाव अंतिम पड़ाव व चरण के दौरान होनीं हैं और इस में अभी डेढ़ माह का समय पड़ा है, परंतु यहाँ भी चुनाव प्रचार का व प्रशासनिक दस्ते से लेकर राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं में तेजी देखी जा रही है । कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अकाली -भाजपा गठजोड़ और अकाली दल टकसाली समेत  चुनाव लडऩे वाली करीब सभी पार्टियाँ की ओर से चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है इसके साथ राजसी पार्टियों की ओर से चुनावी रैलियों का सिलसिला भी शुरू कर दिया गया है । इसमें सबसे ज्यादा सभी प्रत्याशी अभी ग्रीमणांचल इलाकों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं और बड़ृी से बड़ी रैलिया व इक्ठ करके अपनी शक्ति प्रर्दशन के साथ-साथ अपने हक में वोट डालने के अलावा अन्य पार्टियों को भी अपनी ताकत दिखा रहे हैं। बता दें कि एक ओर जहां अकाली दल की ओर से तो एक दिन में कई कई रैलियाँ की जा रही हैं और अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर बादल की ओर से एक ही दिन तीन तीन रैलियाँ को संबोधन किया जा रहा है । इसके अलावा कांग्रेस पार्टी की ओर से कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू भी पिछले लंबे समय से हल्के में चुनाव प्रचार और कांग्रेस पार्टी के हक में वोट देने संबंधित रैलियां व जलसे को संबोधित करे हैं । वहीं आम आदमी पार्टी भी चुनाव प्रचार में पीछे नहीं है और आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के हक में चुनाव प्रचार किया जा रहा है । अकाली दल से  नाता तोडऩे वाले नेताओं की ओर से बनाए गई अकाली दल टकसाली की तरफ से भी चुनाव प्रचार शिखरों पर पहुंच गया है और यह सभी पार्टियाँ अब अलग अलग तौर पर चुनाव मैदान में आ गई हैं, जिसके कारण दिलचस्प मुकाबले होने की संभावना बनी हुई है । वहीं आगामी दिनों में जैसे जैसे गर्मी को जोर बढ़ता जाएगा वैसे राजसी पार्टियों पर चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की ओर से चुनाव प्रचार भी तीखा होता जाएगा और देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब के वोटर इस बार  कौन सी पार्टी के उम्मीदवार को मुंह लगाते हुए उसके सिर पर एमपी का ताज रखेंगें ।

No comments: