Tuesday 23 April 2019

NT24 News ; कॉलोनी नंबर 4 के लिए क्या किया किरण खेर ने : साइना बंसल

कॉलोनी नंबर 4 के लिए क्या किया किरण खेर ने : साइना बंसल
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
चण्डीगढ़ संसदीय सीट से प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल की बहू साइना बंसल ने कॉलोनी नंबर 4 में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलोनी नंबर चार के निवासियों के लिए कांग्रेस सरकार रहते हुए मलोया में पुनर्वास स्कीम के तहत मकान बन कर तैयार करवाए गए लेकिन इनकी  चाबी पात्र लोगों को अभी तक भाजपा की सांसद किरण खेर नहीं दिलवा सकीं। और तो और जब से भाजपा सरकार आई है तब से सरकार की तरफ से गरीबों को मिलने वाला राशन भी बंद कर दिया गया है। साइना बंसल ने कहा कि सभी लोग बढ़-चढ़कर कांग्रेस को वोट देने जाएं और पवन बंसल को जिताएं। जीतने पर पवन बंसल सबसे पहले कॉलोनी वालों को मकानों की चाबी दिलाएंगे । इस मौके पर चंडीगढ़ कांग्रेस के महामंत्री शशिशंकर तिवारी ने कहा कि 2014 के चुनावों के दौरान कॉलोनी नं. 4 में एक जनसभा में किरण खेर और अन्य नेताओं ने मुंह फाड़-फाड़ कर कहा था कि भाजपा की सरकार आते ही सबसे पहले कॉलोनी नंबर चार के निवासियों को मकान दिलाये जाएंगे और जिनका  बायोमीट्रिक सर्वे नहीं हुआ उनका भी सर्वे कराया जाएगा। तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार का यह वादा भी जुमला बनकर रह गया। अब किस मुंह से ये नेता कॉलोनी नंबर चार के निवासियों से वोट मांगेगे । तिवारी ने आए हुए लोगों से कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही सभी झुग्गी झोपडी वालों को प्रशासन से कह कर पक्के मकान दिलाये जाएंगे । इस मौके पर उपस्थित मुख्य लोगों में सरोज कुमार झाजिला महासचिवयुवा नेता इरशाद हसनधर्मनाथ शुक्लाअसलम खानअकरम खानशकील खानझुरी यादवसंजय यादवसंतोष कुमारआरपी शुक्लाठाकुर रामअवतार सिंहवसीमनूरी बेगमअफरोज बेगम सचिनयुवा कांग्रेस नेता विजय यादव आदि मौजूद थे ।  

No comments: