देव समाज कालेज आफ एजूकेशन ने
आयोजित किया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
एन
टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार
चंडीगढ़
देव समाज कालेज आफ एजूकेशन ने 37वीं
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कालेज परिसर में किया । इस मौके पर कालेज
की प्राचार्य डा.
(मिसेज) अग्नीस ढिल्लों
ने चीफ गेस्ट डीएससीई के सेकेट्री और देव समाज कालेज के चेयरमैन श्री
निर्मल सिंह जी ढिल्लों और स्पेशल गेस्ट देव समाज कालेज फॉर वूमेन की प्राचार्य
डा. मधु पराशर और देव समाज कालेज फार वूमेन सेक्टर-45 की प्राचार्य जसपाल कौर थीं ।
कालेज की प्राचार्य डा.
(मिसेज) अग्नीस ढिल्लों
ने चीफ गेस्ट के साथ स्टूडेंट्स को उनकी कैरीकुलर और को कैरीकुलर गतिविधियों के
लिए सम्मानित किया गया और उनको प्राइज दिए गए। इस मौके पर बीएड, एमएड, पीजीडीजीसी
और पीजीडीएफसीजी के करीब चार सौ स्टूडेंट्स को अवार्ड प्रदान किए गए और उनकी
स्पोर्ट्स, एकेडेमिक्स
के क्षेत्र में आउटस्टैंडिंग परफारमेंस के लिए अवार्ड दिए गए। इस कार्यक्रम की
शुरुआत भजन
के साथ की गई। इस भजन के स्टूडेंट्स और अध्यापकों ने गाया । शाम के समय कालेज के
पासिंग आउट स्टूडेंट्स को फेयरवेल पार्टी दी गई। इस मौके पर डा.रिचा, डा.
नीरू मलिक, मिसेज
मंजीत कौर को माडलिंग शो में जज बनाया गया। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने ग्रुप डांस, ग्रुप
सांग, माडिलंग, सीनियर
स्टूडेंट्स को टाइटल दिए गए। दीक्षा शर्मा को मिस देव समाज, कीर्ति
को फर्स्ट रनरअप, आकृति
को सेकेंड रनरअप, सुकृति
को मिस चार्मिंग, अजय
को मिस्टर देव समाज चुना गया । कालेज की प्राचार्य डा. (मिसेज)
अग्नीस ढिल्लों
ने स्टाफ मेंबर्स और स्टूडेंट्स को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया ।
No comments:
Post a Comment