Tuesday 16 April 2019

NT24 news : स्कूलों में अध्यापकों को उत्साहित करने पंहुचे शिक्षा सचिव

स्कूलों में अध्यापकों को उत्साहित करने पंहुचे शिक्षा सचिव ने बच्चों की गुणात्मक शिक्षा का लिया जायजा

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
सरकारी स्कूलों को सेल्फ मेड स्मार्ट स्कूल बनाने पर बच्चों को मानक शिक्षा देने के लिए स्कूल मुखियों और अध्यापकों ने मिसाल पैदा कर दी है, स्कूलों में सुंदर और रंगदार सीखने -सिखाने सम्बन्धित बनाईं गई तस्वीरों के साथ इमारतों का नवीनीकरन हुआ है। शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने सेल्फ मेड स्मार्ट स्कूलों के स्कूल मुखियों और अध्यापकों की मेहनत और दृढ़ इरादो के साथ किये नेक कामों की प्रशंशा की है । सकत्तर स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार ने सरकारी माध्यमिक स्कूल स्याऊ, सरकारी प्राथमिक स्कूल स्याऊ और बाजीगर बस्ती का सुबह की सभा समय जायजा लिया। उन्होंने सरकारी प्राथमिक स्कूल बस्ती बाजीगर जीरकपुर ब्लाक डेराबस्सी-1 में सुबह की सभा में पहुंच कर पढ़ो पंजाब, पढ़ाओं पंजाब के अंतर्गत रोजमर्रा की स्लाईड अनुसार करवाई जाने वाली क्रियायों का मुआइना किया। इस के बाद सरकारी माध्यमिक स्कूल स्याऊ और सरकारी प्राथमिक स्कूल स्याउ में भी गए इस के साथ ही स्कूलों में पहुँचे ड्यूल डैस्कोंं और शौचालयों की साफ सफाई का भी निरीक्षण किया। सचिव स्कूल शिक्षा ने प्री-प्राईमरी कक्षाओं के छोटे -छोटे बच्चों के साथ जान -पहचान भी की। उन्होंने अध्यापकों से नये दाखिलों की स्थिति बारे भी जानकारी प्राप्त की और दाखिला मुहिम के अंतर्गत और नये दाखिले करने के लिए अध्यापकों को प्रेरित किया। स्कूल निरीक्षण दौरान सचिव स्कूल शिक्षा ने पढ़ो पंजाब, पढ़ाओं पंजाब प्रोजैक्ट के अंतर्गत तैयार की बाल मैगजीनों  और सीखने सिखाने सामग्री की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्राईमरी कक्षाओं के विद्यार्थी बहुत ही बढिय़ा आत्म -विश्वास के साथ पंजाबी और अंगे्रजी बोल रहे हैं। सचिव स्कूल शिक्षा ने समूह अध्यापकों को कहा कि स्कूल मुखियों और अध्यापकों की टीम ने सरकारी स्कूलों का अक्स बहुत बढिय़ा बनाया है । इस को संभालने की जरूरत है । स्कूलों में नये शैशन से ही स्कूल मुखियों की योजना अनुसार  पढ़ाई शुरू हो चुकी है । अध्यापक समय सिर स्कूलों में पहुँच कर विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम करवा रहे हैं। अब बच्चों के सीखने स्तर में सुधार होने के कारण पढऩे और लिखने से आगे बढ़ते हुए कक्षा के पाठ्यक्रम अनुसार सीखने परिणामों को समझना और उसे बोल कर प्रकट करने में महारत करवाने की जरूरत है । इस लिए भाषा, गणित और विज्ञान के सिद्वांतों को आम  जिंदगी के साथ जोड़तीं विद्यार्थियों को अलग -अलग सवालों के हल घर के काम के लिए प्रोजैक्ट वर्क के तौर पर दिए जान जरूरी है l

No comments: