बंसल ने अल्पसंख्यकों को दी
चुनाव मुहिम तेज करने की हिदायत
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार
अभियान के तहत पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक बैठक मंगलवार को यहां आयोजित
की गई । बैठक की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस
के उम्मीदवार पवन कुमार बंसल ने की । बैठक में अल्पसंख्यक युवा प्रकोष्ठ के
चेयरमैन खलील अहमद और अन्य कार्यकर्ताओं में रिजवान, फरीद, महबूब, हामिद, वसीम, सत्तार अहमद, राकेश कुमार, पीतांबर
भट्टी, मुशाइद, साजिद, शमीम और मुबारक ने भाग लिया । बैठक के दौरान
बंसल ने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार मुहिम को और तेज करने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार होने के बावजूद चंडीगढ़ सबसे ज्यादा
उपेक्षित रहा है। भाजपा अपने तमाम वादों को पूरा करने में नाकाम रही है। समूचे देश को धर्म और जात पात में बांटा जा रहा है । अगर
भाजपा सरकार दोबारा सत्ता में आई तो इस देश में लोकतंत्र का डूबना निश्चित है। देश
को ऐसी सरकार से बचाने के लिए चुनाव ही एक मात्र उपाय है। इसके लिए सभी को एकजुट
हो कर साथ चलने की जरूरत है । बंसल की अपील पर बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने
चुनाव प्रचार के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने जुट जाने का वादा किया ।
No comments:
Post a Comment