पुलवामा शहीदों के परिजनों को सहायता राशि प्रदान की राधा माधव संस्था ने
आतंकियों की कायराना
हरकत का मुह तोड़ जवाब दिया था हमारी
सेना ने
- टंडन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सहायता राशि प्रदान करने हेतु राधा माधव मंदिर संस्था सैक्टर 34 के मंदिर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने मुख्यातिथि
के रूप में भाग लिया । इस अवसर
पर उन्होंने अपने कर कमलों
द्वारा सहायता राशि ड्राफ्ट के रूप में वितरित की । इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर में हमारे सैनिकों ने अपने
शोर्य और पराक्रम से आतंकवादियों
के हर नापाक इरादों को असफल करने में उनका मुह तोड़ जवाब दिया है । आतंकवादियों की कायराना हरकत की वजह से पुलवामा
में हमारे जवानों ने देश
की आन बान के लिए
अपने प्राण गवा दिये। पुलवामा घटनाक्रम के बाद
देश में आतंकवाद के खिलाफ
भारी रोष व्याप्त हुआ । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग थलग किया और साहसिक कदम उठाते हुए हमारे सेना को खुली
छूट प्रदान की और पाकिस्तान
में आतंकी ठिकानों की सरजमीन
बालटाल पर स्र्जीकल स्ट्राइक कर के पुलवामा में शहीदों की शहादत
का बदला लिया । उन्होंने संस्था द्वारा इस प्रकार
के सामाजिक कार्य किये जाने को लेकर पूरी टीम की सराहना
की और भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम कर शहीदों
की शहादत को याद कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें ।
No comments:
Post a Comment