Tuesday 30 April 2019

NT24 News : लेखक अशोक राव साहेब मुंडे की बुक “ बैलेंस ” हुई लांच......................

लेखक अशोक राव साहेब मुंडे की बुक बैलेंस हुई लांच
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार 
चंडीगढ़
अंकुर पब्लिक स्कूल पंजाब यूनिवर्सिटी में  पुणे के लेखक अशोक राव साहेब मुंडे की बुक बैलेंस लांच हुई व  मोटिवेशनल लेखक अशोक ने स्कूल के बच्चों के साथ मोटिवेशनल इंटरैक्टिव सेशन द्वारा सभी प्रॉब्लम का सुनियोजित मॉडर्न हल बैलेंस के रूप में प्रस्तुत किया   चंडीगढ़ साहित्य संवाद मंच के प्रेम विज मुख्य अतिथि रहे व उन्होंने बच्चों को शिक्षकों    अपने बड़े बुजुर्गों की इज्ज़त व प्यार से जीवन को बैलेंस करने की बात की । रंग मंच की जानी मानी हस्ती व लेखक विजय कपूर व अंकुर स्कूल के प्रिंसिपल परमिंदर दुग्गल गेस्ट ऑफ ऑनर रहें।  विजय कपूर ने कहा कि आजकल बच्चे व बड़े अपनी संस्कृति भूल पश्चात्यता के रंग में रंगे जा रहे है जबकि प्रेम व आपसी तालमेल से सभी मुश्किलों को आसानी से हल किया जा सकता है । लेखक अशोक ने बताया कि उच्च शिक्षा के साथ साथ पूरे देश का भृमण कर ,हर संस्कृति को गम्भीरता से अध्ययन कर  मैंने रोजमर्रा जीवनयापन के लिए सद्गुण व दुर्गुणों को आधार बना कर आधुनिकता को जोड़ सन्तुलन तत्व ज्ञान बनाया है जिससे हर समस्या का निदान हो सकता है , अंकुर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ परमिंदर दुग्गल ने कहा कि ऐसे मोटिवेशनल व गहन विचारधारा वाले कार्यक्रम बच्चों के  व्यवहारिक ज्ञान में बढ़ावा करते हैं ।

No comments: