Tuesday, 30 April 2019

NT24 News : किरन खेर ने भाजपा और अकाली दल के कार्यकर्ताओं को किया संबोधित............

किरन खेर ने भाजपा और अकाली दल के कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
भाजपा प्रत्याशी किरन खेर ने सोमवार को शहर में अलग अलग कार्यक्रमों को संबोधित किया । दोपहर में उन्होंने भाजपा के सेक्टर-33 स्थित कार्यालय कमलम में मंडल प्रधानों के साथ बैठक कर उन्हें चुनाव प्रचार में और तेजी लाने के लिए प्रोत्साहित किया । बैठक में भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन भी उपस्थित थे । बैठक में खेर ने मंडल प्रधानों की समस्याओं को जाना और कहा कि जो भी उनकी समस्याएं हैं उन्हें हल किया जाएगा। उन्होंने मंडल प्रधानों से हर मंडल के मतदाताओं की स्थिति के बारे में जाना और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने को कहा। बैठक में संजय टंडन ने मंडल प्रधानों से 5 मई को चंडीगढ़ में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की होने वाली रैली को सफल बनाने की अपील की।  इस मौके पर उपस्थित मंडल प्रधानों में जोगिंदर पाल, स्वराज उपाध्याय, संजीव ग्रोवर, सतपाल सेठी, राकेश महाजन, बीरबल, मनमोहन कालिया, ललित, बॉबी गुजराल, कुकू राणा, शीला नाथ मौजूद थे। मंडल प्रधानों की बैठक के बाद खेर ने भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि मोर्चा उन्हें चंडीगढ़ से भारी मतों से जिता कर संसद भेजेगा। खेर ने उपस्थित मोर्चा के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने चंडीगढ़ से चुनाव जीतने के बाद सरकारी नौकरी में आयु सीमा बढ़वाई है जिससे शहर के अनुसूचित जाति व जनजाति युवाओं को बहुत लाभ मिला है। वे 42 साल तक नौकरी के योग्य हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने वाल्मिकी समाज के लिए पिछले साल में जितना कार्य किया अब की बार इससे भी अधिक होगा । इसके बाद खेर ने शिरोमणी अकाली दल के सेक्टर-28 स्थित कार्यालय में अकाली दल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में अकाली दल नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री डॉ.दलजीत सिंह चीमा, शिरोमणि अकाली दल चंडीगढ़ के अध्यक्ष और सीनियर डिप्टी मेयर हरदीप सिंह, पूर्व मेयर हरजिंदर कौर मौजूद थे। इस मौके पर हरदीप सिंह ने कहा कि पवन बंसल कीईमानदारी’ किसी से भी छिपी नहीं है। उधर, किरण खेर ने अपने आराम की जिंदगी का त्याग कर चंडीगढ़ के लोगों की सेवा की है। उन्होंने कहा कि वह अकाली दल की तरफ से खेर को आश्वासन देते हैं कि वे खेर को फिर से सांसद बनाने के लिए किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान डॉ.चीमा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता वार्ड वाइज अपनी ड्यूटी करें और पूरी लगन के साथ काम करें। खेर ने अकाली दल की ओर से मिले सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक सिख की बेटी हैं और इस नाते उनका अकाली दल से नजदीक नाता है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में अकाली दल का सहयोग उनके लिए अहम है और शहर के तमाम सिख लोग उन्हें वोट करें यह सुनिश्चित करना अकाली दल का काम है। खेर ने कहा कि उन्होंने डंके की चोट पर चंडीगढ़ में बहुत से काम करवाए और अब आगे भी करवाएंगी। इसके बाद शाम को खेर ने सेक्टर-34 स्थित प्रदीप बंसल और सेक्टर-38 स्थित सोनिया मित्तल के निवास पर बैठकों को संबोधित किया और लोगों से बातचीत करते हुए अपने लिए वोट मांगे ।



No comments: