सीजीसी लांडरा के छात्रों ने कैंपस में पूरे जोश के
साथ मनाया बैसाखी पर्व
सीजीसी लांडरा के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर मनाया पंजाब का
ख़ास पर्व बैसाखी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
बैसाखी त्यौहार की पारंपरिक खूबसूरती को ताजा
रखते हुए सीजीसी लांडरा के स्टूडेंट्स ने कैंपस में मनाया बसंत फसल उत्सव। हर दिन
मोबाईल की दुनिया में वयस्त रहने वाले यूथ ने बैसाखी पर्व को मनाने के लिए एक ख़ास
व सफल कोशिश करते हुए चुना ट्रेक्टर पुलिंग, टायर फिल्प, छटी
रेस, टग आफ वार एवं खो खो जैसी आउटडोर गेम्स को । इस
कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स ने भांगड़ा, लुड्डी, गतका, गिद्दा एवं मिस्टर सिंह व मिस कौर मॉडलिंग
कम्पीटीशन में पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया । सभी स्टूडेंट्स पंजाबी पोशाक में सजे
नजर आए और उन्होंने बढ़ चढ़ पंजाबी विरसा में भाग लिया
। सीजीसी लांडरा के चेयरमैन सतनाम सिंह संधू तथा प्रेसीडेंट रशपाल सिंह धालीवाल को
भी बैसाखी पर्व की खुशी मनाते हुए कैंपस में ट्रेक्टर पर घूमते हुए देखा गया। इसके
बाद हुई रौनक बैंड के द्वारा लाईव परर्फोमेंस ने सभी का दिल जीत लिया ।
No comments:
Post a Comment