Monday, 15 April 2019

NT24 News : चंडीगढ़ पोलीटेकनिक कालेज के विद्यार्थियों की शानदार प्लेसमेंट

चंडीगढ़ पोलीटेकनिक कालेज के विद्यार्थियों की शानदार प्लेसमेंट
3० से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की तरफ से 15
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
चंडीगढ़ पोलीटेकनिक कालेज की तरफ से प्लेसमेंट के क्षेत्र में नए रिकार्ड स्थापित करते हुए शानदार कामयाबी हासिल की गई है, शैक्षिक सैशन 218-19 के दौरान डिप्लोमा इंजीनियरिंग करने वाले 15० विद्यार्थियों को 3० से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की तरफ से नौकरी की पेशकश हुई है। कालेज से डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए कैंपस में पहुँची कंपनियों में विश्व प्रसिद्ध कंपनियाँ एशियन पेंटस, ऐल्लऐंडटी स्टरकशनज़, आरडीसी कंक्रीट, कौनकरेनज़, रॉयल एनफील्ड, ओथबरिज के नाम शामिल हैं। इन कंपनियों की तरफ से बड़ी सं2या में जहाँ विद्यार्थियों को नौकरी के लिए चुना गया, वहीं बहुराष्ट्रिय पेंट कंपनी एशियन पेंटस की तरफ से 5 लाख रुप्पए सालाना का तनख़्वाह पैकेज भी पेश किया गया । चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं के कैंपस में स्थित चंडीगढ़ पोलीटेकनिक कालेज की तरफ से भारत की प्रमुख एवं एशिया की तीसरी सब से बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंटस के साथ मिलकर मकैनिकल तथा आटोमोबाईल इंजनियरिंग के विद्यार्थियों को कंपनी के कासना पलांट, ग्रेटर नोइडा (यूपी) में प्री-प्लेसमेंट ट्रेनिंग दी गई जिस के बाद 2विद्यार्थियों को 5.० लाख के सालाना पैकेज के साथ कंपनी की निर्माण इकाई में प्रोफेशनल तौर पर नौकरी के लिए चुना गया। एयर क6प्रेसर बनाने के क्षेत्र में विश्व की बड़ी तथा भरोसेमन्द कंपनियों में से एक ईऐलजीआई इ1यूपमैंट की तरफ से मकैनिकल इंजनियरिंग के विद्यार्थी को 3.० लाख रुप्पए सालाना तनख़्वाह पैकेज पेश किया गया। टैलीकौम क्षेत्र में लगातार फैल रही कंपनी स्कोप टैलीकौम की तरफ से इलैकट्रीकनस एंड कम्यूनीकेशनज़ के 6, जबकि इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के डिप्लोमा के 8 विद्यार्थियों को 2 .4-2.8 लाख के तनख़्वाह पैकेज के साथ नौकरी की पेशकस की गई है । लिफ्टिंग बाज़ार के क्षेत्र की विश्व -प्रमुख कंपनी कोनकरैनज़ ने 2.65 लाख रुप्पए तनख़्वाह पैकेज के साथ मकैनिकल इंजीनियरिंग के 2 विद्यार्थियों का चयन किया गया है । आटोमोटिव उद्योग के लिए विश्व स्तरीय वस्तुओं के उत्पादन के लिए मशहूर विश्व -व्यापक कंपनी आनंद ग्रुप ने मकैनिकल तथा आटोमोबाईल इंजीनियरिंग के 23 विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के दौरान 1.45 लाख रुप्पए सालाना जबकि प्रशिक्षण उपरांत 2.47 लाख रुप्पए सालाना का तनख़्वाह दी जायेगी। भारत में दोपहिया, मोटरसाईकलज़, गियर तथा असैसरीज़ के क्षेत्र की मशहूर कंपनी रॉयल एनफीलड की तरफ से सबंधित कालेज से मकैनिकल, इलैकटीकल, कंप्यूटर विज्ञान तथा आटोमोबाईल इंजनियरिंग का डिप्लोमा करने वाले 4० विद्यार्थियों को 15००० रुपए प्रति महीना तनख़्वाह पैकेज के साथ नौकरी के लिए चुना गया ।

No comments: