बलबीर सिद्धू के नेतृत्व में खासी संख्या में गाडिय़ा
कांग्रेसी उम्मीदवार मनीष तिवाड़ी के काफिले में शामिल
मोहाली में पार्टी वर्करों की ओर से हुआ जबरदस्त
स्वागत
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
कांग्रेस की ओर से हलका श्री आनन्दपुर साहिब से ऐलाने उम्मीदवार
मनीष तिवाड़ी आज तख़्त श्री केसगढ़ साहिब और श्री नैना देवी जी के मंदिर में
नतमस्तक होने के लिए रवाना हुए। इस मौके यहाँ से पंजाब के कैबिनेट मंत्री बलबीर
सिंह सिद्धू के नेतृत्व में खासी संख्या में गाडिय़ा इस कफाले में शामिल हुई। इस
मौके फेस- एक में हुए भरवें जलसा दौरान सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस हाई कमांड ने
पूर्व मंत्री मनीष तिवाड़ी को श्री आनन्दपुर साहिब हलके से टिकट दे कर पार्टी के
लिए लंबे समय से काम करने वाले नेता की कद्र पाई है। उन्होंने कहा कि वर्करों में
पूरा उत्साह है और वह श्री तिवाड़ी की जीत यकीनी बनाने के लिए कमर कमर कर बैठे हैं
और आज हुआ जलसा इस बात की गवाही भरता है कि इस हलके से कांग्रेस पार्टी को जीत
मिलेगी। स.सिद्धू ने पार्टी वर्करों से अपील की कि वह पूरी तनदेही के साथ प्रचार
में जुट जाएँ और हलके से तिवाड़ी को जीता कर पार्टी के राष्ट्र्रीय प्रधान राहुल
गांधी के हाथ मज़ाबूत करें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज्य में जहाँ आर्थिक
फ्रंट पर देश की दुर्दशा हो रही है, वहां बेरोज़ागारी भी शिखर पर है। किसान और मज़ादूर
आत्महत्याएँ करने के लिए मजबूर हैं। छोटे व्यापारियों और लघु उद्योगपतियों के
इलावा हरेक वर्ग मुश्किलों के दौर में गुज़ार रहा है, अब समय
आ गया है जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार बना कर इन मुश्किलों को दूर किया जा
सकता है । इस मौके दूसरों के इलावा स्पीकर पंजाब विधान सभा राणा के.पी.सिंह,
एम.एल.ए. बसी पठाणा गुरप्रीत सिंह जी.पी., पूर्व
एम.एल.ए तरलोचन सिंह, जिला कांग्रेस समिति मोहाली के प्रधान
दीपिन्दर सिंह ढिल्लों, पशु पालन मंत्री के राजनैतिक सचिव
हरकेश चंद शर्मा मछली कलाँ, पंजाब यूथ कांग्रेस के मीडिया
कोआरडीनेटर कंवरबीर सिंह सिद्धू, सीनियर डिप्टी मेयर रिशव
जैन, ब्लाक कांग्रेस समिति देहाती मोहाली के प्रधान ठेकेदार
मोहन सिंह बठलाणां, शहरी कांग्रेस के प्रधान जसप्रीत सिंह
गिल, शहरी महिला कांग्रेस प्रधान डिम्पल सबरवाल, पंजाब कांग्रेस के स्पोकसपर्सन एडवोकेट सविता सिसोदिया, काऊंसलर रजिन्दर सिंह राणा, काऊंसलर सुरिन्दर सिंह
राजपूत, काऊंसलर नक्षत्र सिंह, काऊंसलर
जसबीर सिंह मणकू, सरपंच लांडरा हरचरन सिंह गिल, चौधरी गुरमेल सिंह, सरपंच जगतपुरा रणजीत सिंह गिल के
इलावा बड़ी संख्या में ब्लाक समिति मैंबर, सरपंच, पंच और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment