जनसभाओं को संबोधित करते कहा की पाँच वर्षों में देश में विकास की आई आंधी - टंडन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
“आयुष्मान भारत योजना
से
देशभर
में
10.74 करोड़
परिवार
और
50 करोड़
लोगों
को
लाभ
प्राप्त
हुआ।
इस
योजना
के
अंतर्गत
गरीब
लोगों
को
निशुल्क
ईलाज
मिला।
यह
सब
मोदी
सरकार
की
ही
देन
है
कि
अब
गरीबों
को
अपना
ईलाज
करवाने
में
पैंसों
को
लेकर
दिक्कतों
का
सामना
नहीं
करना
पड़
रहा
है।“
यह
उदगार
भारतीय
जनता
पार्टी
चण्डीगढ़
के
प्रदेश
अध्यक्ष
संजय
टंडन
ने
जनसभाओं
को
संबोधित
करते
हुए
कहे।
गौरतलब
है
कि
चण्डीगढ़
के
मनीमाजरा
में
पीपली
वाला
टाउन
और
सैक्अर
43बी
में
दो
जनसभायें
आयोजित
हुए
जिसमें
उन्होंने
भाग
लिया।
उनके
साथ
पार्षद
चन्द्रावती
शुक्ला,
गोपाल
शुक्ला,
ललित
चौहान,
राजेश
मित्तल,
मदन
सचदेवा
व
अन्य
कार्यकर्ता
उपस्थित
थे। उन्होंने
कहा
कि
आजादी
के
70 वर्षों
के
दौरान
देश
में
विकास
की
गति
धीमी
रही
जिसके
परिणाम
स्वरूप
हमारा
देश
कई
क्षेत्रों
में
पिछड़ा।
देश
की
जनता
ने
वर्ष
2014 में
मोदी
सरकार
पर
अपना
विश्वास
जताया
और
जनता
के
विश्वास
को
बरकरार
रखने
के
लिए
प्रधानमंत्री
ने
भी
5 वर्षों
के
भीतर
देश
में
विकास
की
आंधी
ला
दी
है
जोकि
निरंतर
गति
से
चल
रही
है।
आज
देश
का
नाम
अंतर्राष्ट्रीय
स्तर
पर
अर्थव्यवस्था
में
छठे
पायदान
पर
आ
गया
है।
उन्होंने
कहा
कि
ठीक
इसी
प्रकार
चण्डीगढ़
में
भी
सांसद
किरण
खेर
ने
शहर
के
विकास
के
लिए
कई
महत्वपूर्ण
कार्यों
को
पूरा
किया
है।
साथ
ही
आह्वान
किया
कि
पिछली
बार
की
तरह
इस
बार
भी
आप
किरण
खेर
को
भारी
मतों
से
जीतायें
और
संसद
में
भेजे।
ताकि
देश
के
नरेन्द्र
मोदी
को
दोबारा
से
प्रधानमंत्री
बनाने
के
लिए
अपना
सहयोग
दे
सकें ।
No comments:
Post a Comment