Friday, 21 June 2019

NT24 News : गांधी स्मारक भवन सैक्टर 16 में मनाया पाँचवा अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस..

गांधी स्मारक भवन सैक्टर 16 में मनाया पाँचवा अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
गांधी स्मारक भवन सैक्टर 16 एचण्ड़ीगढ में 21 जून 2019को बडे़ उत्साहपूर्वक  अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । योग दिवस के अवसर पर डॉ. देवराज त्यागीनिदेशक गांधी स्मारक भवनने बताया कि योग हमारे जीवन की अनिवार्य जरूरतों में से एक है। इसमें प्रत्येक समस्या का समाधान है। मानसिक तनाव से जो बिमारियाँ होती है उसका समाधान भी योग में ही सम्भव है । संस्था के अध्यक्ष के.के.शारदा ने बताया कि गांधी स्मारक भवन में 10 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर प्रातः 05:45 से 06:45 बजे योग गुरू सुभाष चन्द्र के मार्गदर्शन में लगाया गया डॉ.सन्दीप पब्बीडॉ.आनन्द रावनीरजनिधिमंधीर पन्नूमीनाक्षीलीनामाधव दीपकधर्मेन्द्रराजेश इत्यादि लोगों ने भाग लिया । के.के.शारदा ने कहा कि हमारे जीवन में दैनिक योग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहाँ पर प्रतिदिन योग कक्षायें लगायी जाती रहेंगी । इसलिए हर दिन योग दिवस है। यहां पर योग के साथ-साथ प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा इलाज भी किया जाता है ।


No comments: