हरयाणवी मनोरंजन इंडस्ट्री
के “ग्रैन्ड्फादर” – “बादशाह”
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
अपनी ज़िन्दगी में चाहे कोई कलाकार कितनी ही उचाइयां या सफलता
क्यों ना हासिल करले यदि वह फिर भी अपनी जड़ों के साथ जुड़ा हुआ है यही चीज़ उसे अपने दर्शकों में अधिक आदर सम्मान
दिलाती हैं। सभी कलाकार अपनी जड़ों और संस्कृति को कभी नहीं भूलते बादशाह भी एक ऐसे
ही कलाकार है जिन्हे पूरे संसारभर में दर्शको द्वारा इतना प्यार हासिल करने के बावजूद
भी वह अपनी संस्कृति से आज भी जुड़े हुए है। काफी बार
बादशाह ने अपने गानो में भी गर्व के साथ हरियाणा से होने का जिक्र किया हैं और ये बात
वह कभी नहीं भूलते। हरियाणा से जन्मे बादशाह ने इस बार अपना एक हरयाणवी गाना रिलीज़
किया है | “ग्रैन्ड्फादर”
और
यह गाना सभी को अपने दादा की याद जरूर दिला देगा ।
यह गाना पूरी तरह हरयाणवी भाषा में है यहाँ तक की गाने के शॉट्स हरियाणा की जगहों पर
ही लिए गए हैं । गाने के बोल रमन सिसोदिया ने लिखे हैं और
म्यूजिक खुद बादशाह ने कंपोज़ किया हैं। गाने के टीज़र को दर्शको द्वारा पहले ही काफी
सरहाया गया हैं। यह पहली बार नहीं है जब बादशाह ने कोई हरयाणवी गीत रिलीज़ किया हो पहले भी
उनके गीत “चुल्ल”
और
“बज्ज”
में
उनका हरयाणवी रैप देखा गया है। गीत “चुल्ल”
की सफलता ने ना केवल हरयाणवी इंडस्ट्री का स्तर ऊपर उठाया बल्कि बॉलीवुड में
इस भाषा के लिए नए रस्ते भी खोले। फिल्म “कपूर
एंड संस” के इस गीत ने काफी लम्बे समय तक म्यूजिक इंडस्ट्री पर राज़ भी किया। गाने के अलावा वह अपनी आने वाली डेब्यू
मूवी “खानदानी शफाखाना”
में
अभिनय करने के लिए तैयार है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, वरुन शर्मा और जाने माने अभिनेता अनु कपूर भी ख़ास भूमिका निभाते नज़र आएंगे।
फ़िल्म के निरदेशक शिलपी दासगुप्ता हैं। फिल्म टी सीरीज और म्रिद्धीप
लाम्बा द्वारा प्रोडूस की गयी है । फिल्म
26 जुलाई 2019 को
परदे पर दस्तक देगी । “ग्रैन्ड्फादर”
गीत
पहले ही बादशाह के अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 18 जून
2019 को रिलीज़ हो चुका है ।
No comments:
Post a Comment