कैरियर लांचर ने सम्मान समारोह के दोरान किया मेधावी छात्रों को सम्मानित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
छात्रों
को सफलता पूर्वक आगे बढऩे के लिए, कैरियर लांचर ने औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद ऑल्टियस
होटल में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों
को सम्मानित करने हेतु किया गया। गौरतलब है कि कैरियर लांचर संस्थान के तहत 70 से भी
अधिक छात्रों ने जोकि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़-नेशनवाइड, सिमबॉयोसिस, आईपीएम-आईआईएम
इंदौर, और आईएचएम (होटल मैनेजमेंट कॉलेजों) के लिए अपीयर हुए, ने अपने अपने क्षेत्र
में सफलतापूर्वक मुकाम हासिल किया। इस अवसर पर कैरियर लांचर चंडीगढ़ और पटियाला क्षेत्र
के निदेशक, श्री भरत जैन ने विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक सफलता के लिए बधाई दी एवं
उनको टराफिज़ एवं सर्टिफिकेट वितरित किए। उल्लेखनिय है कि कैरियर लांचर के पटियाला
के अलावा दो केंद्र चंडीगढ़ में चल रहे हैं। इनमें एक सैंटर सेक्टर 35 में और दूसरा
सेक्टर 8 में स्थित है। समारोह को संबोधित करते हुए, श्री भरत जैन ने छात्रों को उनकी
सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने संस्थान के शिक्षकों और समस्त सदस्यों के प्रयासों
का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ साथ अन्य सभी के दृढ़ संकल्प और
कड़ी मेहनत ने विद्यार्थियों को सफलता पूर्वक आगे बढ़ाया। उन्होंने आगे कहा कि हमने
अपने छात्रों को उनकी क्षमता को पहचानने व उनके सपनों को हासिल कराने के लिए सफलतापूर्वक
सक्षम प्रयास किया है। यह हमारा दृढ़ लक्ष्य ही है कि हमारे संस्थान की विचारधारा वर्षों
से निर्मित अकादमिक उत्कृष्टता, तकनीकी अविष्कार और डोमेन विशेषज्ञता पर दृढ़ता से
आधारित है। इस विशेष अवसर पर श्री गौतम पुरी, कैरियर लांचर के सह-संस्थापक भी उपस्थित
थे। उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़ से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री
और भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर से प्रबंधन प्रशासन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त
किया है। पुरी
के अनुसार कैरियर लांचर शिक्षा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गुणवत्तापूर्वक
शिक्षा प्रदान करता है। संस्थान का फोकस सभी आयु वर्ग के छात्रों को योग्य बनाकर एक
पेशेवर टीम के तौर पर मजबूत बनाना है जोकि विभिन्न क्षेत्रों से आते हैं और एकजुट होकर
संस्थान को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन द्वारा नई ऊंचाई प्रदान करते हैं। इस अवसर पर
मौजूद सभी विद्यार्थी अपनी सफलता पर खुश नज़र आए और उन्होंनें अपने अभिभावकों के साथ
इस समारोह में भाग लिया। इस
अवसर पर छात्रों ने भी कैरियर लांचर के साथ अपनी यात्रा को सांझा किया। उन्होंने बताया
कि किस प्रकार संस्थान के एक एक सदस्य ने उनको सफल मुकाम पाने के योग्य बनाया और अपनी
अहम भूमिका निभाई। उन्होंने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे हर पल छात्रों
की तैयारी के दौरान चट्टान की तरह खड़े रहे। उन्होंने कहा कि यह शिक्षकों की प्रेरणा
और मार्गदर्शन ही था, जिसने उन्हें प्रवेश परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने
में सक्षम बनाया। उल्लेखनीय है कि कैरियर लांन्चर में भारत के 100 शहरों में फैले
200 टेस्ट-प्री सेंटर हैं। कंपनी के वैश्विक विस्तार के हिस्से के रूप में, कैरियर
लॉन्चर के पास वर्तमान में यूएई में भी परीक्षण-पूर्वक केंद्र हैं।
No comments:
Post a Comment