Thursday 25 July 2019

NT24 News : रादौर में फ्री ऑर्थो हेल्थ कैम्प में 78 लोगों की जांच की गई...........

रादौर में फ्री ऑर्थो हेल्थ कैम्प में 78 लोगों की जांच की गई
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
रादौर (यमुनानगर/ चंडीगढ़)
रामा नर्सिंग होम, रादौर में आज रोटरी क्लब, रादौर के सहयोग से अल्केमिस्ट हॉस्पिटल, पंचकूला द्वारा एक फ्री ऑर्थोपेडिक्स हेल्थ कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें 78 से अधिक लोगों की जांच की गई । अल्केमिस्ट ऑर्थोपेडिक्स डिपार्टमेट डॉ संदीप कुमार जिंदल ने कैम्प के दौरान लोगों की ऑर्थोपेडिक्स हेल्थकेयर जरूरतों को पूरा किया । कैम्प के दौरान मरीजों को निशुल्क विशेषज्ञ ऑर्थोपेडिक कंसल्टेशंस और चैकअप्स, डायग्नोस्टिक सर्विसेज जैसे कि बोन मास डेनिस्टिोमेट्री टेस्ट्स और फिजियोथैरेपी कंसल्टेशंस भी कैम्प में निशुल्क प्रदान कए गए । इस अवसर के दौरान, डॉ संदीप ने घुटनों के प्रतिस्थापन सर्जरी के लाभों के बारे में लोगों को जागरूक किया । उन्होंने कहा कि सर्जरी का उद्देश्य दर्द को दूर करना, रोगी की स्वतंत्रता को बहाल करना और दैनिक गतिविधियों को करना है। मरीज सर्जरी के बाद पहले दिन चलने में सक्षम होते हैं क्योंकि वे जल्दी ठीक हो जाते हैं। आम तौर पर, मरीज चार से छह सप्ताह और अन्य नियमित गतिविधियों में ड्राइविंग पर लौटने में सक्षम होते हैं । डॉ संदीप ने आगे बताया कि रोगी एक सफल रिकवरी सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हम अपने मार्गदर्शन के माध्यम से उनके इलाज में रोगी को शामिल करते हैं और उन्हें एक सुरक्षित और सफल सर्जिकल परिणाम के लिए आवश्यक आवश्यक जानकारी देते हैं ।

No comments: