ट्राइसिटी की वैवाहिक सेवा को मिला राष्ट्रीय स्तर का
पुरस्कार
एन टी 24 न्यूज़विनय कुमार
चंडीगढ़
ट्राइसिटी की एक वैवाहिक
सेवा- 'वैडिंग विश ' को हाल ही में मुंबई में आयोजित 'इंटरनेशनल प्रोडक्ट
एंड सर्विस अवार्ड ' कार्यक्रम में 'दि मोस्ट ट्रस्टेड मेट्रिमोनियल सर्विस प्रोवाइडर ऑफ दि इयर ' का पुरस्कार मिला है। उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय उत्पाद और सेवा
पुरस्कार (आईपीएसए) उत्पादों में नयेपन और सेवाओं की गुणवत्ता के लिए दिये जाने
वाले सबसे बड़े पुरस्कारों में से एक है। उत्पाद एवं मीडिया उपभोक्ता अनुसंधान के
आधार पर और प्रक्रिया मूल्यांकन विधि से यह पुरस्कार दिया गया। वैडिंग विश की
मैनेजिंग डायरेक्टर, अदिति बी. सिंगला ने प्रसिद्ध बॉलीवुड
अभिनेत्री एवं इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, जूही चावला के
हाथों से पुरस्कार प्राप्त किया। वैडिंग विश एक लोकप्रिय मैच मेकिंग संगठन है और
पिछले कुछ वर्षों में यह कई जोडिय़ों का मिलन कर चुका है। वैडिंग विश की मैनेजिंग
डायरेक्टर, अदिति बी. सिंगला ने कहा, 'यह
पुरस्कार पाना मेरे और वैडिंग विश टीम के लिए एक बहुत ही गर्व का अवसर था। हम
उत्तर भारत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आठ से अधिक वर्षों से लोगों को सेवा प्रदान
कर रहे हैं। वर्तमान में हम ट्राइसिटी और पंजाब क्षेत्र में अग्रवाल, खत्री, ब्राह्मण, पंजाबी,
सिख, अरोड़ा तथा एनआरआई परिवारों के साथ अधिक
डील कर रहे हैं । 'वैडिंग विश पहले भी कई उपलब्धियां हासिल कर चुका है और यह
पुरस्कार उसी श्रृंखला में एक और कड़ी है। इससे पहले, वैडिंग
विश को 2014 में, प्राइम टाइम रिसर्च
मीडिया द्वारा एक प्रतिष्ठित पुरस्कार- 'बैस्ट मेट्रिमोनियल
सर्विस ' से सम्मानित किया गया था।
पंजाब में इसे 2015 में एक और पुरस्कार मिला था- 'उत्तर भारत की अग्रणी मैट्रिमोनियल सर्विस प्रोवाइडर ' । वैडिंग विश को 2016 में मोस्ट ट्रस्टेड
मेट्रिमोनियल सर्विस प्रोवाइडर इन रीजन ' के रूप में सम्मानित किया गया
था। आईपीएसए के एक अधिकारी ने कहा, 'यह पुरस्कार साबित करता
है कि वेडिंग विश के पास पर्याप्त संख्या में ऐसे ग्राहक हैं, जो प्रदान की गई सेवाओं से संतुष्ट हैं और जो पेशकश की गयी है वह उच्च
गुणवत्ता वाली है। यह पुरस्कार, ब्रांड को प्रतिस्पर्धा से
अलग करने और सबसे आगे रहने में मदद करता है। ' यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि
आईपीएसए वर्तमान में इस उद्देश्य के साथ विश्व स्तर पर कार्यरत है कि उपभोक्ताओं
को बाजार में सर्वोत्तम उत्पाद और सेवाओं के लिए पुरस्कृत करे और गुणवत्ता व
नवाचारों के लिए निर्माताओं का मार्गदर्शन करे। आईपीएसए को दुनिया का एक प्रमुख
उत्पाद एवं सेवा पुरस्कार माना जाता है। वैडिंग विश की विस्तार योजनाओं के बारे
में बात करते हुए अदिति ने कहा, 'चंडीगढ़, जीरकपुर, दिल्ली और न्यूयॉर्क में हमारी शाखाएं पहले
से ही मौजूद हैं। जल्द ही गुडग़ांव और कनाडा में भी हम अपने कार्यालय खोलने जा रहे
हैं। वैडिंग विश प्रमाणित प्रोफाइल प्रदान करता है, गोपनीयता
की गारंटी देता है और गुणवत्ता आधारित कार्य का भरोसा देता है । '
No comments:
Post a Comment