Thursday, 25 July 2019

NT24 News : इंडस्ट्रियल एरिया में आ रही समस्याओं के चलते आयोजित बैठक......


इंडस्ट्रियल एरिया में आ रही समस्याओं के चलते आयोजित बैठक

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
एरिया पार्षद शक्ति देवशाली  व चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन के  प्रधान हरिंदर स्लैच व वरिष्ठ उपप्रधान  दीपक अरोड़ा  के साथ  इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 चंडीगढ़ में आ रही समस्याओं को लेकर दीपक अरोड़ा के ऑफिस मीटिंग की और उसके बाद एरिया का दौरा किया । देवशाली के साथ जिला नंबर 4 के महासचिव भूपेंद्र सैनी भी थे। सीया के प्रधान हरेंद्र स्लैच व दीपक अरोड़ा ने एरिया पार्षद श्री शक्ति देवशाली के स्वागत के साथ साथ उनको औद्योगिक क्षेत्र में लंबे समय से आ रही समस्यों और लंबित मुद्दों को उनके सामने रखा। देवशाली ने मौके पर ही समस्याओं का हल करने के लिए एमसीसी अधिकारियों को बुलाकर उनके  साथ मिलकर दौरा किया। अंत में सिया के  उपप्रधान  व प्रैस सेक्रेटरी दीपक शर्मा ने बताया कि श्री शक्ति देवशाली को जल आपूर्ति समस्या, स्ट्रीट लाइट समस्या, कचरा पिकअप समस्या से अवगत कराया गया। एरिया पार्षद शक्ति देवशाली ने मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया।


No comments: