पुलिस महानिदेशक श्रीकांत
जाधव ने मधुबन अकादमी का बतोर निदेशक
पदभार संभाला
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
वर्दी नसीब वालों को मिलती है, सदैव इसके
गौरव का ध्यान रखें । यह उद्गार हरियाणा पुलिस
अकादमी के निदेशक और मधुबन पुलिस परिसर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव
ने मधुबन अकादमी में व्यक्त किए । वे अकादमी निदेशक का पदभार
संभालने के बाद पहले ही कार्य दिवस पर शिक्षणार्थियों और स्टाफ को संबोधित कर रहे थे
। एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने प्रशिक्षणार्थियों व स्टाफ का मार्गदर्शन करते हुए कहा
कि वर्दी पहनने वालों की अलग विशेषता होती है। जिसके कारण समाज की उनसे संकट के समय
कार्य करने,
सहायता करने और नागरिक की सुरक्षा करने की उम्मीदें होती हैं। उन्होंने
कहा कि वर्दीधारी की ये विशेषता अनुशासन को अपनी आदत बनाने से आती है। उन्होंने कहा
कि प्रशिक्षण का समय मुश्किल अवश्य लगता है परन्तु अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की
क्षमता भी इस प्रशिक्षण काल में विकसित होती है। जो प्रशिक्षणर्थी प्रशिक्षण के दौरान
लगन और मेहनत के साथ कार्य करता है वह अपनी जिम्मेदारियों को उतनी ही आसानी से निभाने
योग्य बन जाता है। पुलिस अकादमी पुलिसकर्मी के लिए किसी मंदिर से कम नहीं होती। यहां
वह ज्ञान के साथ-साथ कत्र्तव्यपालन के लिए हुनर हासिल करते है। जिससे उनका जीवन निर्वाह
भी होता है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण
के बाद उनके द्वारा किये जाने वाले व्यवहार से ही पुलिस की बेहतर छवि बनेगी । इस अवसर
पर अकादमी के उप पुलिस अधीक्षक शीतल सिंह धारीवाल, उप पुलिस
अधीक्षक पवन कुमार, उप पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह तथा उप पुलिस
अधीक्षक लक्ष्मी देवी भी उपस्थित रही ।
No comments:
Post a Comment