Monday 26 August 2019

NT24 News : चंडीगढ़ में पुहंचे विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे.......

सेवा सदन सेक्टर 29 चंडीगढ़ में पुहंचे विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
आज विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री  मिलिंद परांडे जी ने  बिहिप चंडीगढ़ महानगर की इकाई का प्रबोधन किया जिसमें उन्होंने ने  बिहिप के उद्देश्य के बारे में बिस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जो धर्म की रक्षा करता है , धर्म उसकी रक्षा करता है । हिंदू समाज को मजबूत कर हिंदू जीवन दर्शन और अध्यात्म की रक्षा संबर्द्धन और प्रचार बिदेशों में रहने वाले हिंदुओं से तालमेल रखना, हिंदू और हिंदुत्व की रक्षा करने के लिए उन्हें संगठित करना और उनकी मदद करना विश्व हिंदू परिषद का मुख्य उद्देश्य है उन्होंने बताया कि केरल, उत्तर प्रदेश, राजेस्थान, छत्तीगढ़, हरियाणा, और पंजाब के  राज्य में ईसाई जन संख्या का तीव्रता से बढ़ना चिंता का विषय है । सहजधारी व केशधारी के धर्मांतरण चिंता का विषय है , ऐसे में बिहिप लोगों को जागरूक कर के घर वापिसी करवायेगी । उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक बिहिप के 32 लाख सदस्य हैं और गत वर्ष के अंदर ही 51 लाख  सदस्य करने का प्रण है । और बिहिप के पूरे देश भर में 92600 सेवा के कार्य शि, चिकित्सा, और आर्थिक सबलंबन आदि  क्षेत्रों में चल रहें हैं । हिप सेवा, सुरक्षा और संस्कार के सभी क्षेत्रों में देश और विदेश में काम कर रहा है । बिहिप का कार्य 29 विदेशों  में भी चल रहा है ।इस मौके पर क्षत्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार, प्रांत मंत्री विजय पाल , प्रांत उपाध्यक्ष कर्नल धर्मबीर , प्रांत सह मंत्री प्रदीप मिश्रा , प्रांत सत्संग प्रमुख दया शंकर, प्रांत सह गऊ रक्षा प्रमुख  जितेंद्र दलाल, प्रांत गऊ रक्षा पालक दया शंकर पांडेय और चंडीगढ़ माह नगर के सभी आयामों के सभी पदाधिकारी माजूद रहे ।

No comments: