Monday 26 August 2019

NT24 News : एमिटी स्टूडेंट चैप्टर द्वारा क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन.........


एमिटी स्टूडेंट चैप्टर द्वारा क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़  
एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल के स्टूडेंट चैप्टर ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनेल मैनेजमेंट, पंजाब चैप्टर, एचआर प्रोफेशनल्स के एक स्वैच्छिक गैर-लाभकारी संगठन के सहयोग से बिजनेस क्विज का आयोजन किया। इस क्विज में ट्राइसिटी और पंजाब के अन्य हिस्सों से लगभग 15 विभिन्न कॉलेजों और प्रबंधन संस्थानों ने भाग लिया। इस क्विज का उद्घाटन चंडीगढ़ एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल डायरेक्टर डॉ. शिवली ढींगरा ने किया। एनआईपीएम पंजाब चैप्टर के अध्यक्ष एसपी बंसल ने अपने संबोधन में इस तरह के आयोजनों द्वारा छात्रों को प्रतिभा का प्रदर्शन करने व छात्रों को भविष्य के कॉर्पोरेट चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया । क्विज में बज़र राउंड सहित तीन अलग-अलग राउंड शामिल थे। पहला प्रारंभिक लिखित राउंड था और इस राउंड से पांच शीर्ष टीमों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। दूसरे और तीसरे दौर के बाद तीन टीमें फाइनल में जगह बना सकीं। ये टीमें चंडीगढ़ के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स सेक्टर-42, एल एम थापर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट से फर्स्ट रनर अप और एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल, चंडीगढ़ कैंपस विजेता टीम थीं। एमिटी बिजनेस स्कूल से हरप्रीत और निमिष टंडन की विजेता टीम उत्तरी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी और सितंबर 2019 में बैंगलोर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी । विजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार दिया गया। एमिटी डायरेक्टर डॉ. शिवली ढींगरा ने विजेता टीमों को बधाई दी और इस तरह के आयोजनों में हिस्सा लेकर अपना कौशल दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया। संकाय सदस्य रीतिका ने प्रश्नोत्तरी का संचालन किया । एमिटी चंडीगढ़ कैंपस एसोसिएट डीन और स्टूडेंट चैप्टर की मेंटर डॉ. बबीता ने वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एनआईपीएम नेशनल काउंसिल के सदस्य कैप्टन नरेश कक्कड़, एनआईपीएम के अधिकारियों के अलावा एमिटी और प्रतिभागी संस्थानों से बड़ी संख्या में छात्र और फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे ।

No comments: