Saturday 31 August 2019

NT24 News : ओसीटी इमेजिंग हार्ट ब्लॉकेज को अधिक स्पष्टता से देखने में सहायक: डॉ.मनन व डॉ.प्रवीण........

ओसीटी इमेजिंग हार्ट ब्लॉकेज को अधिक स्पष्टता से देखने में सहायक: डॉ.मनन व डॉ.प्रवीण
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
अमृतसर
‘‘ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी (ओसीटी) एंजियोग्राफी एक बेहद सकारात्मक परिणाम देने वाला डायग्नोस्टिक टूल है और इसने कार्डियक एंजियोग्राफी में क्रांति ला दी है, जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट स्पष्ट रूप से और अधिक सटीकता के साथ अवरुद्ध आर्टिरीज को देख सकते हैं। इसने वास्तव में इंट्रावस्कुलर कोरोनरी इमेजिंग के लिए नई संभावनाओं को खोला है और ओसीटी अब इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट की ‘तीसरी आंख’ की तरह बन गए हैं।’’ यह बात शनिवार को होटल हयात में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ.मनन आनंद, हैड ऑफ कार्डियोलॉजी, नैय्यर हॉस्पिटल, अमृतसर ने कही। उन्होंने आगे कहा कि ओसीटी एक लाइट-बेस्ड कैथेटर है जो दिल की ब्लड वेसल्स के अंदर की तस्वीर को प्राप्त करता है। डॉ.मनन ने बताया कि ओसीटी वर्तमान में उपलब्ध तकनीक का उच्चतम इमेजिंग रिज़ॉल्यूशन है। उन्होंने कहा कि ओसीटी इमेजिंग को पोस्ट एंजियोप्लास्टी में स्टेंट की स्थिति और ब्लॉकेज की क्लीयरेंस को देखने में भी बहुत मददगार है। वहीं मरीजों के बीच क्वालिटी स्टेंट पर जागरूकता की आवश्यकता के बारे में बात करते हुए, मेदांता, मेडिसिटी में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ.प्रवीण चंद्रा ने कहा कि 2017 में सरकार सभी प्रकार के स्टेंट की कीमतों को बराबर ले आई है। अब इस माहौल में, स्टेंट की गुणवत्ता के बारे में जागरूक होने के लिए ब्लॉक हार्ट आर्टिरीज को खोलने के लिए स्टेंट के इंसर्टशन के लिए जाने वालों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। वास्तव में यह रोगी और उनके अटेंडेंट्स का कर्तव्य बन जाता है कि वे सर्जन से क्वालिटी स्टेंट का उपयोग करने के लिए कहें। फ्रैक्शनल फ्लो रिजर्व (एफएफआर) करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए, डॉ. प्रवीण ने कहा कि एफएफआर को प्रत्येक हार्ट ब्लॉकेज रोगी पर किया जाना चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसे स्टेंटिंग की आवश्यकता है या नहीं। एफएफआर का उपयोग यह निर्धारित करने के लिए किया जाता है कि क्या दिल के मरीज को वास्तव में स्टेंट या बाईपास सर्जरी की जरूरत है या किसी भी प्रोसेस से बचने वाली दवाओं पर ही रखा जा सकता है। डॉ.प्रवीण ने कहा कि डॉ. मनन नैय्यर अस्पताल, अमृतसर में कम्पलैक्स कार्डिक इंटरवेंशनल प्रोसीजर्स कर रहे हैं। इस बीच, शाम को होटल में कम्पलैक्स हार्ट प्रोसीजर्स और ओसीटी गाइडेड एंजियोप्लास्टी पर एक वर्कशॉप भी आयोजित की गई, जहां डॉ.प्रवीण और डॉ. मनन, दोनों ने कार्डियोलॉजी उपचार में नए बदलावों और बेहतर तकनीकों के बारे में भी चर्चा की।

No comments: