सेक्टरों में चोरों का आतंक, सेक्टर के चारों और
कैमरा लगाने की मांग
एन
टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार/ सतीश कुमार
चंडीगढ़
यहां चंडीगढ़ के
विभिन्न में चोरों का आंतक बना हुआ है । इस सैक्टर में हरियाणा सरकार के विभिन्न
विभागों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी तथा
मीडिया के प्रतिनिधि रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से दिन-दहाड़े एक के बाद एक हो रही
चोरियों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि पुलिस का दावा है कि करीब
एक सप्ताह पहले हुई चोरी के मामले में चोर को पकड़ लिया गया है परंतु कल २२ जनवरी
को फिर एक मकान से चोर दोपहर के समय मकान का तोला तोडक़र नकदी व जेवरों पर हाथ साफ
कर गया। सैक्टर वासियों ने चारों ओर ऊंची दीवार बनाकर एक ही मुख्य गेट बनाने तथा
हर गली के नुक्कड़ पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है । हरियाणा सरकारी
कर्मचारी वैल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि उनके क्षेत्र में
दिन के समय काफी चोरियां हो रही हैं। करीब एक सप्ताह पहले मकान नंबर 1375-ए में
दिन दहाड़े उस समय चोरी हो गई थी जब मकान मालिक नरेश कुमार अपने परिवार के साथ
माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में दर्शन करने गए हुए थे । उन्होंने बताया कि उनके
मकान के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा था कि मोटरसाईकिल पर सवार
अनजान व्यक्ति हाथ में हैलमेट लेकर आया और नरेश के मकान का ताला तोडक़र जेवर व नकदी
वाला सूटेकस लेकर चला गया । उन्होंने बताया कि कल 22 जनवरी को फिर हरि शर्मा के
मकान का दोपहर के समय तोला तोडक़र एक चोर नकदी व जेवरों को उड़ा ले गया। उन्होंने बताया
कि सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा चोर साईकिल से आता है और चोरी की वारदात को
अंजाम देकर आराम से चला जाता है । सतीश कुमार ने बताया कि सेक्टर के चारों ओर से
रास्ते खुले हुए हैं जिसके कारण चोर वारदात को अंजाम देकर आराम से निकल जाते हैं ।
उन्होंने बताया कि सैक्टर में ऊंची दीवार बनवाने के लिए हरियाणा सरकार के लोक
निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता व कार्यकारी अभियंता समेत अन्य अधिकारियों को कई
बार लिखा जा चुका है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है । सैक्टर वासियों ने
अंदेशा जताया कि विभाग द्वारा इन सरकारी मकानों में जिस एजेंसी के माध्यम से
मरम्मत का कार्य करवाया जाता है,उसके मजदूरों की मिलीभगत से
भी इंकार नहीं किया जा सकता है । एजेंसी द्वारा मजदूरों को लेबर चौक से लाकर काम
करवाया जाता है, उनके पास न तो कोई ड्रैस होती है न ही कोई
आई-कार्ड । ऐसे में उन मजदूरों में से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी आदि
आपराधिक वारदात किए जाने से इंकार नहीं किया जा सकता । इस क्षेत्र के निवासियों ने
जहां हरियाणा सरकार के लोक निर्माण विभाग से कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने,
चारों ओर ऊंची दीवार बनाकर एक मुख्य गेट बनाकर उस पर गार्ड की
ड्यूटी लगाने की मांग की है वहीं चंडीगढ़ पुलिस से इन चोरी की वारदातों को सुलझाने
की मांग की है ।
No comments:
Post a Comment